जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से भारत के लोग उबर नहीं पा रहे हैं. 22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस लौटने को कहा गया है. इसके बाद सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) और पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली है. पूर्व मंत्री ने गायक की नागरिकता (Adnan Sami citizenship) पर सवाल उठाया. ये बात अदनान को पसंद नहीं आई और उन्होंने एक्स पर इस टिप्पणी की आलोचना की है.
पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. हाल ही में पाकिस्तानी के एक्स मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने सिंगर की नागरिकता पर सवाल उठाया है. ये बात सामी को पसंद नहीं आई और उन्होंने जमकर उन्हें लताड़ा. अदनान ने पलटवार कर चौधरी को लेकर लिखा 'इस अनपढ़ बेवकूफ को कौन बताएगा!.'
सिंगर यही नहीं रुके. उन्होंने एक और ट्वीट के जवाब में लिखा 'यहां तक कि तुम सही से समझ नहीं पाए, तुम बेवकूफ हो... मेरी जड़ें पेशावर से हैं - लाहौर से नहीं!! यह सोचना कि तुम (गलत) सूचना मंत्री थे और तुम्हें किसी भी सूचना के बारे में कोई जानकारी नहीं है!!!! मेरी तो हवा निकल गई - तुम अभी भी गुब्बारा हो! और तुम विज्ञान मंत्री थे?... क्या यह बकवास का विज्ञान था??'
ये भी पढ़ें: Abir Gulaal के मेकर्स की जेब हुई ढीली, Fawad Khan ने ली तगड़ी फीस, अब बैन लगने पर होगा बड़ा नुकसान!
बता दें कि 2016 में अदनान सामी ने अपनी पाकिस्तानी नागरिकता छोड़ भारतीय नागरिकता हासिल की थी. हालांकि उनका भारतीय नागरिकता हासिल करने का सफर आसान नहीं था. उन्हें इसके लिए 18 साल लगे थे.
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack के बाद Arijit Singh ने कैंसिल किया चेन्नई कॉसर्ट, किया पूरा रिफंड देने का वादा
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे भारत में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा है. इस हमले में 26 भारतीय पर्यटकों को अपनी जान गवानी पड़ी थी. इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Adnan Sami अदनान सामी
Adnan Sami की नागरिकता पर उठे सवाल तो भड़क गए सिंगर, बोले 'अनपढ़ बेवकूफ को कौन...'