बॉलीवुड एक्ट्रेस और कॉमेडी शोज की जज अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर वो आए दिन काफी चर्चा में भी रहती हैं. अर्चना अपने व्लॉग के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. वो व्लॉग्स में अपने दोनों बेटों आर्यमान और आयुष्मान के साथ नजर आती हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस अपने नए व्लॉग में परिवार के साथ मुंबई की सड़कों पर नजर आईं. इस दौरान, उनके बेटे आर्यमन (Aaryamann) ने मजाक में कहा कि उन्हें उनकी वजह से इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है.
अर्चना अपने नए व्लॉग में दोनों बेटों का मजाक उड़ाते हुए नजर आईं. तभी किसी बात पर आर्यमान ने कहा 'यही कारण है कि मुझे 100 ऑडिशन के बाद भी एक भी रोल नहीं मिल रहा है. रिवर्स नेपोटिज़्म चल रही है मेरे साथ.' इसपर अर्चना ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा 'बेवकूफ! ऐसा नहीं है कि तुम्हें रोल नहीं मिल रहे हैं क्योंकि मैं तुम्हारी मां हूं. तुम शायद कुछ गलत कर रहे हो; इसलिए तुम्हें रोल नहीं मिल रहे हैं.' आर्यमान ने कहा 'ओह, तो तुम्हें ऑडिशन लेने वाले लोगों को थप्पड़ नहीं मारना है?' इसपर सभी हंस पड़े.
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के दो बेटे हैं, आर्यमन और आयुष्मान. बात करें आर्यमन की तो वो एक सिंगर और कंपोजर हैं. वो कई गाने लिख चुके हैं और म्यूजिक भी कंपोज कर चुके हैं.
वहीं बात करें आर्चना पूरन सिंह की तो साल 1987 में उन्होंने आदित्य पंचोली के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो नसीरुद्दीन शाह के साथ फिल्म जलवा में नजर आईं जो हिट साबित हुई थी. अर्चना ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 1993 में जीटीवी के शो 'वाह क्या सीन है' से की थी. उनका ये शो उस साल का सुपरहिट शो रहा. इसके बाद उन्होंने 'जाने भी दो पारो', 'श्रीमान -श्रीमती' शो भी किए. अर्चना ने एक सेलिब्रिटी चैट शो भी होस्ट किया था.
ये भी पढ़ें: Archana Puran Singh और उनके पति की कुण्डली देखकर पंडित ने कही थी ये शॉकिंग बात, जानिए पूरा किस्सा
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Archana Puran Singh son Aaryamann
'मां की वजह से मुझे काम नहीं मिलता', Archana Puran Singh के बेटे ने ये क्या कह दिया!