बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर के बांद्रा वाले घर में बुधवार रात चोरी होने की खबर सामने आ रही है. चोरी के दौरान एक चोर ने सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया. एक्टर को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्टर का इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
सैफ अली खान के घर घुसे चोर
जानकारी के मुताबिक, कल देर रात एक अज्ञात व्यक्ति अभिनेता सैफ अली खान के आवास में घुस गया और उनकी नौकरानी से बहस की. जब अभिनेता ने हस्तक्षेप करने और उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की, तो उसने सैफ अली खान पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-Live Update: सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती
आधिकारिक बयान आया सामने
हाल ही में आधिकारिक बयान सामने आया है. बयान में बताया गा कि श्री सैफ अली खान के आवास पर चोरी का प्रयास किया गया. वह फिलहाल अस्पताल में सर्जरी के दौर से गुजर रहे हैं. हम मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं. यह पुलिस का मामला है हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे.
पुलिस ने शुरू की जांच
बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया है. जानकारी के अनुसार, करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित हैं. पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. डॉक्टर्स का कहना है कि सैफ को दो जगह गहरी चोटें आई हैं. फिलहाल उनकी सर्जरी की जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Saif Ali Khan Removed Kareena Tattoo: सैफ अली खान ने हटाया करीना के नाम का टैटू
Attack On Saif Ali Khan: सैफ-करीना के बांद्रा वाले घर में घुसे चोर, एक्टर पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती