'भाभीजी घर पर हैं' की एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) के एक्स-हसबैंड पीयूष पूरे का सोमवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. पीयूष को लीवर से जुड़ी (सिरोसिस) बीमारी थी. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. शुभांगी का दो महीने पहले ही पीयूष से तलाक हुआ था. पूर्व पति की मौत से एक्ट्रेस को सदमा लगा है.
शुभांगी अत्रे ने कहा कि वह इस खबर के बाद अंदर से टूट चुकी हैं. उनको और उनकी बेटी आशा को जब पीयूष के निधन की जानकारी मिली तो गहरे दुख में डूब गईं. भले शुभांगी और पीयूष के बीच बातचीत नहीं होती थी, लेकिन वह उनके जाने से दुखी हैं.
'भाभी जी घर पर है' की शूटिंग की शुरू
शुभांगी ने कहा कि वह गहरे दुख में हैं, लेकिन उनके पास काम की भी जिम्मदारियां हैं. उन्होंने खुद को संभालते हुए 'भाभी जी घर पर है' की फिर से शूटिंग शुरू कर दी है. पीयूष डिजिटल मार्केटिंग में काम करते थे. दोनों के एक बेटी है.
शुभांगी अत्रे ने 5 फरवरी, 2025 पीयूष पूरे से आधिकारिक तौर पर तलाक लिया था. दोनों करीब 22 साल साथ रहे थे. शुभांगी और पीयूष की 2003 में शादी हुई थी. बताया जा रहा है कि शुभांगी और पीयूष के बीच अब बातचीत नहीं होती थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

piyush poorey passes away
'Bhabhi Ji Ghar Par Hai' फेम शुभांगी अत्रे पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्स हसबैंड पीयूष परे का हुआ निधन