ब्रिटिश इंडियन फिल्ममेकर संध्या सूरी की फिल्म संतोष (Santosh) को यूके की ओर से ऑस्कर (Oscar 2025) के लिए भेजा गया था. ये फिल्म शॉर्टलिस्ट भी हुई थी. यह यूके, भारत, जर्मनी और फ्रांस के साथ एक इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन है. इसके बाद मेकर्स ने भारत में इस फिल्म की रिलीज की घोषणा की थी. हालांक अब सेंसर बोर्ड ने इसके रिलीज पर बैन लगा दिया है. खबरों की मानें तो उन्हें फिल्म में पुलिस की बर्बरता, जातिगत भेदभाव और महिलाओं के प्रति द्वेष के चित्रण पर आपत्ति थी. ऐसे में इसकी रिलीज पर रोक लग गई है.
यूनाइटेड किंगडम ने ऑस्कर अवॉर्ड्स की इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए अपनी ओर से फिल्म संतोष को ऑफिशियल एंट्री के लिए भेजा था. संध्या सूरी के निर्देशन में बनी संतोष को 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए यूके की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुना गया था. अब ये भारत में रिलीज होने वाली थी पर इसपर बैन लगा दिया गया है. सेंसर बोर्ड का मानना है कि फिल्म में महिला संबंधित मुद्दों, इस्लामोफोबिया और इंडिया पुलिस फोर्स के प्रति हिंसा दिखाई गई है. यही नहीं फिल्म में जातिगत भेदभाव और यौन हिंसा जैसे मुद्दों को भी दिखाया गया है.
संध्या सूरी ने सेंसर बोर्ड के फैसले को निराशाजनक और दिल तोड़ने वाला बताया है. उन्होंने कहा 'यह हम सभी के लिए आश्चर्यजनक था क्योंकि मुझे नहीं लगा कि ये मुद्दे भारतीय सिनेमा के लिए विशेष रूप से नए थे या अन्य फिल्मों द्वारा पहले नहीं उठाए गए थे.'
ये भी पढ़ें: Uk की ओर से इस हिंदी फिल्म ने ली Oscar 2025 में एंट्री, Laapataa Ladies को देगी कड़ी टक्कर
क्या है Santosh की कहानी
फिल्म में शाहाना गोस्वामी ने एक युवा हिंदू विधवा की भूमिका में हैं, जिसे एक सरकारी योजना की बदौलत अपने पति की पुलिस कांस्टेबल की नौकरी मिलती है. इस दौरान वो खुद को भ्रष्टाचार में फंसी हुई पाती है, जबकि वो निचली जाति की दलित समुदाय की एक किशोरी लड़की से जुड़े क्रूर हत्या के मामले में कठोर-धार वाली अनुभवी जासूस इंस्पेक्टर शर्मा (सुनीता राजवार) के साथ काम करने के लिए तैयार हो जाती है. इस मूवी में सुनीता रजवार, कुशल दुबे, नवल शुक्ला, संजय अवस्थी जैसे कई कलाकार नजर आए हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Santosh
जिस Santosh को विदेश में मिला प्यार, इस वजह से वो फिल्म भारत में नहीं होगी रिलीज