अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी नीसा देवगन (Nysa Devgan) आए दिन चर्चा में रहती हैं. उन्होंने भले ही बॉलीवुड में कदम रखा है पर वो हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. निसा को उनके ग्लैमरस अंदाज के लिए जाना जाता है. नीसा सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं और अक्सर मुबंई में या दोस्तों के साथ स्पॉट हो जाती हैं. हाल ही में नीसा के 22वें बर्थडे के मौके पर उनकी मां काजोल ने कुछ फोटो शेयर की हैं जिसमें नीसा बिल्कुल अपनी मां की छाप लग रही हैं.
काजोल और अजय देवगन की बेटी नीस ने बॉलीवुड में एंट्री नहीं ली है पर सोशल अकाउंट पर वो किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं. 20 अप्रैल को वो 22 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर उनकी मां काजोल ने दो फोटो शेयर की हैं जिसे देख लोग हैरान हैं. इसमें नीसा बिल्कुल अपनी मां की कॉपी लग रही हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा 'क्या मैं उसकी ब्लूप्रिंट हूं या वो मेरी है? अभी सच में नहीं बता सकता.. तुमसे हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिलता है. सूरज हमेशा तुम्हारे लिए चमकता रहे और हवा हमेशा तुम्हारे रॉक स्टार बालों के बीच से सही तरीके से बहे. मेरी प्यारी बेटी, तुमसे प्यार करता हूं.'
ये भी पढ़ें: Nysa Devgan: 'न्याया' या 'नायसा', अजय देवगन की बेटी ने बताया अपना असली नाम
आमतौर पर यही माना जाता है कि सितारों के बच्चे फिल्मों में ही आते हैं पर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नीसा एक्ट्रेस नहीं बल्कि शेफ बनना चाहती हैं. फिलहाल नीसा देवगन विदेश से पढ़ाई कर चुकी हैं. उन्हें बेकिंग और कुकिंग के साथ-साथ स्विमिंग का भी शौक है.
ये भी पढ़ें: Ajay Devgn की लाडली हैं बेटी Nysa Devgan, एक्ट्रेस नहीं जानें क्या बनना चाहती हैं ये स्टारकिड
2023 में जब अजय देवगन कॉफ़ी विद करण सीज़न 8 में आए थे, तो उन्होंने नीसा के फ़िल्म इंडस्ट्री में आने के बारे में बात की थी और कहा था कि फ़िलहाल वो फिल्म इंडस्ट्री में नहीं रहना चाहती. वहीं काजोल ने साझा किया था कि उनकी बेटी अपने माता-पिता के नक्शेकदम पर चलकर एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kajol Daughter Nysa Devgan
'आइला! ये सेम टू सेम...', Kajol की बेटी Nysa को देखकर खा जाएंगे धोखा, हूबहू मां जैसी है स्माईल