साल 2024 में एक गाना रिलीज हुआ था आसा कूडा (Aasa Kooda) जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी. इंस्टाग्राम पर इस गाने की रील बहुत वायरल हुई थीं. इसका मतलब भले ही ज्यादातर लोगों को ना पता हो पर इसे पसंद सबने किया था. क्या आप जानते हैं इसे 20 साल के एक लड़के ने बनाया था, जिनका नाम है साई अभ्यंकर (Sai Abhyankkar). पिछले कुछ समय से साई ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है. उनके इस गाने को यूट्यूब पर 247 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके बाद उनकी तरक्की ऐसी हुई कि एक फिल्म में दिग्गज कंपोजर एआर रहमान को हटाकर उन्हें जगह दी गई.

साई अभ्यंकर सिंगर होने के साथ ही साथ एक म्यूजिक कंपोजर भी हैं. उनकी आवाज और म्यूजिक के लिए उनकी दीवानगी उन्हें विरासत में मिली है. जी हां, साई का जन्म फेमस गायक एकम्बरेश लक्ष्मी नारायणन उर्फ टीपू और हरिनी के घर हुआ. उनकी एक बहन भी हैं जिनका नाम साई स्मृति है और वो भी एक फेमस सिंगर हैं. साईं ने भले ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक की पढ़ाई की है पर उनका रुझान म्यूजिक में ही रहा है. 

इस गाने से किया था डेब्यू

2024 में साई अभ्यंकर ने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत की थी. उनका पहला 'काची सेरा' कुछ ही समय में दुनिया भर में वायरल हो गया और ये दुनिया भर में 2024 का सबसे ज्यादा सर्च किया सॉन्ग बन गया. इसके बाद उनका अगला गाना 'आसा कूडा' को तो जबरदस्त सफलता मिली था. यह गाना उसी साल रिलीज हुआ था जो सोशल मीडिया पर आज भी ट्रेंड करता है. इसे 247 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.

ये भी पढ़ें: Rishi Kapoor के डायरेक्शन में बनी इकलौती फिल्म, Rajesh Khanna भी FLOP होने से नहीं बचा पाए, डूबे थे करोड़ों 

AR Rahman को किया रिप्लेस 

आसा कूदा की सफलता के बाद साई अभ्यंकर लोकेश कनगराज की बेंज फिल्म के जरिए फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके बाद, उन्होंने आरजे बालाजी की सूर्या 45 में मशहूर कंपोजर एआर रहमान की जगह ली. इस फिल्म में सूर्या लीड रोल में हैं.

ये भी पढ़ें: 45 दिनों तक ना धोए पैर-मुंह और बाल, इस फिल्म के लिए बिना नहाए रही ये एक्ट्रेस, हुई हालत तब जाकर रोल में हुईं फिट

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Meet 20 year old Sai Abhyankkar known for Aasa Kooda song 200 million YouTube views belongs to family Of Singers Replaced AR Rahman
Short Title
20 साल के इस सिंगर ने मचाया ऐसा धमाल, 1 गाने को मिले 200 मिलियन व्यूज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sai Abhyankkar
Caption

Sai Abhyankkar

Date updated
Date published
Home Title

20 साल के इस सिंगर ने मचाया ऐसा धमाल, 1 गाने को मिले 200 मिलियन व्यूज, फिर AR Rahman की ले ली जगह

Word Count
418
Author Type
Author