जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (pahalgam terror attack) में 28 लोगों की जान चली गई थी. आतंकवादयों ने हिंदू पर्यटकों को निशान बनाकर उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया था. इस हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. पुलवामा अटैक के बाद ये दूसरा सबसे बड़ा हमला है जिसके चलते भारत के लोगों में काफी गुस्सा है. लोग जमकर पाकिस्तान को खरी खोटी सुना रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तानी सितारों ने भी इसपर रिएक्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. फवाद खान (Fawad Khan) से लेकर हानिया आमिर (Hania Aamir) ने इसको लेकर दुख जाहिर किया है.
बॉलीवुड के कई सितारों ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की थी. कईयों ने तो बदले तक की मांग कर डाली थी. अब पाकिस्तानी एक्टर्स ने भी इस हमले पर रिएक्ट किया है. फिल्म अबीर गुलाल से लंबे अरसे बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे फवाद खान ने इस हमले पर रिएक्ट किया है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा 'पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर से दुख हुआ. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं. हम इस मुश्किल समय में उनके परिवार के लिए ताकत और स्वास्थ्य की प्रार्थना करते हैं.'
यही नहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने भी पोस्ट शेयर कर लिखा 'कहीं भी कोई भी ट्रेजडी हो वो हम सभी के लिए ट्रेजडी होती है. जो हाल ही में हमला हुआ है उससे प्रभावित निर्दोष लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. दर्द में, दुख में और उम्मीद में हम एक हैं. जब मासूम लोगों की जान जाती है तो दर्द सिर्फ उनका नहीं होता है, ये हम सभी का होता है. चाहे हम कहीं से भी आए हों. दुख एक ही भाषा बोलता है.'
ये भी पढ़ें: Pahalgam attack: विक्की कौशल से लेकर अक्षय तक, पहलगाम हमले पर फूटा बॉलीवुड सितारों का गुस्सा
बता दें कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की बॉलीवुड फिल्म अबीर गुलाल पर भी इस हमले के बाद खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. लंबे वक्त के बाद वो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं पर अब लगता है कि फिल्म पर बैन लग जाएगा क्योंकि सोशल मीडिया पर लोग इसका बहिष्कार करने की बात तेजी से हो रही है.
ये भी पढ़ें: 'बैन Abir Gulaal ', Pahalgam हमले से दहला पूरा देश, पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan की फिल्म पर फूटा लोगों का गुस्सा
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

pahalgam terror attack: Fawad khan Hania Aamir
पहलगाम आतंकी हमले पर पसीजा पाकिस्तानी सितारों का दिल, यूं बयां किया दर्द