नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) की बड़ी बहन सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) के एक फैसले ने हलचल मचा दी है. सोनू ने एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि वो अपने छोटे भाई और बहन से सारे नाते तोड़ रही हैं. उन्होंने लिखा कि उनका नेहा और टोनी से अब कोई लेना देना हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस पोस्ट (Sonu Kakkar viral post) ने बवाल मचा दिया है. इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट भी कर दिया है. फिलहाल इसके पीछे की क्या वजह है ये साफ नहीं हो पाया है.

सोनू कक्कड़ जोकि खुद भी एक सिंगर हैं, उन्होंने चौंकाने वाला पोस्ट शेयर किया था कि वो अपने छोटे भाई-बहन नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से नाता तोड़ रही हैं. उन्होंने शनिवार शाम को एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा कि वो अब उनकी बहन नहीं हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उनका यह फैसला गहरे दर्द से आया है. फिर सोनू कक्कड़ ने पोस्ट डिलीट कर दिया था.

Sonu Kakkar

सोनू ने एक्स पर लिखा 'आप सभी को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अब दो सुपरस्टार, टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं. मेरा यह फैसला गहरे भावनात्मक दर्द से आया है और मैं आज वास्तव में निराश हूं.' 

ये भी पढ़ें: Neha Kakkar: आज कहलाती हैं 'हिट मशीन' पर कभी संघर्षों से भरा था जीवन

बता दें कि हाल ही में 9 अप्रैल को टोनी कक्कड़ का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया था. कहा गया कि इसमें उनकी बड़ी बहन सोनू शामिल नहीं हुई थीं. फिलहाल इसके पीछे के कारण का खुलासा नहीं हुआ है पर ये पोस्ट फैंस को परेशान कर रहा है.

सोनू कक्कड़ ने 5 साल की उम्र से जागरण में गाना शुरू कर दिया था. उन्हें 'बाबू जी जरा धीरे चलो' गाना गाने का मौका मिला और फिर वो रातों रात स्टार बन गईं. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट गाने गाए हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Sonu Kakkar Breaks Ties With Siblings singer Neha Kakkar And Tony Kakkar later deleted the shocking post viral
Short Title
Sonu Kakkar ने बहन नेहा और टोनी से तोड़े सारे रिश्ते-नाते
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sonu Kakkar Neha Kakkar & Tony Kakkar
Caption

Sonu Kakkar Neha Kakkar & Tony Kakkar 

Date updated
Date published
Home Title

Sonu Kakkar ने बहन नेहा और टोनी से तोड़े सारे रिश्ते-नाते, फिर किया ये शॉकिंग काम

Word Count
347
Author Type
Author