सालों से बिग बॉस भारतीय टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रहा है. बिग बॉस हिंदी भाषा में शुरू हुआ था और अब ये कन्नड़, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मराठी और मलयालम सहित सात भारतीय भाषाओं में टेलिकास्ट होता है. वहीं अब बिग बॉस बांगला (Bigg Boss Bangla) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि अब वो स्टार जलसा के साथ एक नए शो और रोल में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सौरव ने कथित तौर पर उनके साथ 125 करोड़ रुपये का चार साल का करार किया है.
दरअसल हाल ही में न्यूज 18 बांग्ला के साथ एक इंटरव्यू के दौरान सौरव गांगुली ने खुलासा किया कि अब वो स्टार जलसा के साथ एक नई भूमिका में नजर आएंगे, क्योंकि सौरव ने कथित तौर पर उनके साथ 125 करोड़ रुपये का चार साल की डील साइन की है. रिपोर्ट के मुताबिक वो जल्द ही चैनल पर एक और नए क्विज शो के साथ-साथ बिग बॉस बांग्ला को भी होस्ट करते नजर आएंगे.
इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा 'मैं स्टार जलसा के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं. हम एक साथ एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं, जिसमें नॉन फिक्शन प्रोग्राम पर काम किया जाएगा.'
ये भी पढ़ें: Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की टीम के लिए होता है खास इंतेजाम, एक दिन में खर्च होती हैं ये चीजें
बता दें कि बिग बॉस बांग्ला का प्राइमटाइम लॉन्च अगले साल जुलाई में होगा. खबरों की मानें तो इसका निर्माण कुछ महीनों में शुरू हो जाएगा.
Bigg Boss 18 के लिए सलमान ने वसूली थी इतनी फीस
बिग बॉस सीजन 18 पिछले साल शुरू हुआ और इस साल की शुरुआत में खत्म हुआ. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान की फीस चर्चा में रही. सालों से इस टीवी शो को होस्ट कर रहे सलमान ने बिग बॉस के पिछले सीजन की मेजबानी के लिए हर महीने 60 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. इसी के साथ उनकी कुल फीस लगभग 250 करोड़ रुपये हो गई थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Salman Khan Sourav Ganguly
Salman Khan के नक्शेकदम पर चले Sourav Ganguly, इस TV शो के लिए अब मिलेंगे ₹125 करोड़!