तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस की धक्का-मुक्की में वह घायल हो गए. उनके पैर में चोट लगी है. 27 अप्रैल अजीत कुमार पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वह इस अवॉर्ड को लेने के बाद अपनी पत्नी, बेटा और बेटी के साथ दिल्ली के लिए से चेन्नई लौट रहे थे. चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचते ही उन्हें फैंस की भीड़ ने घेर लिया, जहां सेल्फी लेने के चक्कर में उनके पैर में चोट लग गई.

जानकारी के मुताबिक, अभिनेता अजित कुमार को एक या दो दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. उनके एक करीबी ने कहा कि चेन्नई एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय पैर में चोट लगने के कारण दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि अभिनेता ठीक हैं और डॉक्टरों ने अभिनेता के लिए कुछ फिजियोथेरेपी की सलाह दी है.

उन्होंने कहा कि अजित कुमार को आज रात भी छुट्टी मिल सकती है. पद्म भूषण अवॉर्ड प्राप्त करने के बाद अजित कुमार जब चेन्नई पहुंचे तो उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. उन्होंने इसके लिए सभी का आभार जताया. पद्म भूषण पुरस्कार के लिए अभिनेता अजीत कुमार के नाम की घोषणा की गई थी. जिसको लेने के लिए वह 27 अप्रैल की शाम को दिल्ली पहुंचे थे.

पद्म भूषण अवॉर्ड मिलने के बाद क्या बोले अजित कुमार
पद्म भूषण अवॉर्ड मिलने के बाद अजित कुमार ने कहा, 'राष्ट्रपति भवन में उन्हें पुरस्कार प्राप्त करते हुए देखकर मुझे बहुत खुशी हुई. पुरस्कार प्राप्त करना बहुत सम्मान की बात है. 

गौरतलब है कि राष्ट्रपति भवन के गणतंत्र मंडप में सोमवार को पद्म पुरस्कारों का वितरण किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चार पद्म विभूषण, 10 पद्म भूषण और 57 पद्म श्री पुरस्कारों से कुल 71 हस्तियों को सम्मानित किया.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Tamil actor Ajith Kumar admitted to hospital injured in crowd of fans at Chennai airport padma bhushan award 2025
Short Title
अजित कुमार अस्पताल में भर्ती, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस की धक्का-मुक्की में घायल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tamil actor Ajith Kumar
Caption

Tamil actor Ajith Kumar

Date updated
Date published
Home Title

अभिनेता अजित कुमार अस्पताल में भर्ती, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस की धक्का-मुक्की में हुए घायल

Word Count
331
Author Type
Author