28 अप्रैल 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में नंदमूरि बालकृष्ण को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया गया. हालांकि इस सम्मान के मिलते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कई यूजर्स ने उनकी पात्रता पर सवाल उठाते हुए पुराने वीडियो और फिल्मी दृश्य साझा किए.
'डाकू महाराज' और 'दबिदी दिबिदी' बन गए ट्रोल का हिस्सा
यूजर्स ने बालकृष्ण की फिल्म 'डाकू महाराज' और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ फिल्माए गए गाने 'दबिदी दिबिदी' के क्लिप्स साझा कर उनका मजाक उड़ाया. एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया, 'क्या इन्हें इसी रोल के लिए पद्म भूषण मिला है?' एक अन्य ने टिप्पणी की, इन पुरस्कारों की वैल्यू ऐसे लोगों को देने से खत्म हो जाती है.
कौन हैं नंदमूरि बालकृष्ण?
नंदमूरि बालकृष्ण प्रसिद्ध अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. टी. रामाराव के बेटे हैं. उन्होंने करीब 100 से अधिक तेलुगू फिल्मों में अभिनय किया है और पिछले कुछ वर्षों से राजनीति में भी सक्रिय हैं. वह तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के वरिष्ठ नेता और विधायक हैं.
पुरस्कार चयन प्रक्रिया पर उठे सवाल
कई लोगों का मानना है कि पुरस्कार सिर्फ लोकप्रियता या पारिवारिक पृष्ठभूमि के आधार पर नहीं दिए जाने चाहिए. आलोचकों ने यह भी सवाल उठाया कि क्या बालकृष्ण का योगदान वास्तव में राष्ट्रीय स्तर पर पद्म पुरस्कार के योग्य है? बालकृष्ण के साथ ही तमिल सुपरस्टार अजीत कुमार को भी पद्म भूषण दिया गया. जनवरी 2025 में सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा की थी, जिसमें इन दोनों नामों ने खास ध्यान खींचा था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Nandamuri Balakrishna
कौन हैं नंदमूरि बालकृष्ण जिन्हें पद्म अवार्ड दिए जाने पर उठ रहे हैं सवाल