बीते कुछ समय पहले युजवेंद्र सिंह चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanshree verma) के तलाक की खबरें आई थीं. इसको लेकर दोनों काफी दिनों से सुर्खियों में हैं. वहीं उनके और आरजे महवश संग डेटिंग के रूमर्स भी जोरों पर हैं. इसी बीच एक पोस्ट शेयर कर चहल ने आरजे महवश संग डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट किया है. चहल ने बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आरजे महवश के साथ एक फोटो पोस्ट की. बाद में, महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों की कुछ अन्य तस्वीरों के साथ यही फोटो पोस्ट की. इसपर चहल ने कमेंट कर कहा 'आप लोग मेरी रीढ़ हैं!'.
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के कोरियोग्राफर पत्नी धनश्री वर्मा से अलग होने के बाद से ही उनकी डेटिंग की अफवाहें आरजे महवश के साथ होने लगी थीं. हाल ही में महवश चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स के आईपीएल मैच में मौजूद थीं. वो चहल और उनकी टीम के लिए सपोर्ट करती दिखीं. उन्होंने कुछ फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा 'हर मुश्किल में और हमेशा उनके पीछे खड़े रहना! हम सब आपके साथ हैं.' इसपर चहल ने कमेंट किया 'आप लोग मेरी रीढ़ हैं! मुझे हमेशा मजबूत बनाए रखने के लिए धन्यवाद.'
ये भी पढ़ें: 'डेटिंग या अफवाह', Yuzvendra Chahal संग क्या है RJ Mahvash का रिश्ता, जानें सच
इस पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक ने लिखा 'भाभी 2 सबसे ऊपर', एक अन्य ने लिखा 'अब तो कन्फर्म लग रहा है', एक और यूजर ने लिखा 'भाभी जी यू रॉक.' ऐसे में उनके फैंस इस रिश्ते को पक्का मान रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'मेरा वाला...काफी है', RJ Mahvash को है ऐसे पति की चाह, Yuzvendra Chahal संग डेटिंग की खबरों पर लगाई मुहर?
युजवेंद्र चहल ने डेटिंग की अफवाहों पर अभी तक रिएक्ट नहीं किया है. वहीं महवश ने इन अटकलों को निराधार बताते हुए अफेयर की खबर का खंडन किया था. वहीं, युजवेंद्र ने धनश्री वर्मा से दिसंबर साल 2020 में शादी की थी. खबरों की मानें तो दोनों जून, 2022 से अलग रह रहे हैं और अब दोनों का तलाक हो चुका है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Yuzvendra Chahal, RJ Mahvash
चहल ने RJ महवश को बताया 'रीढ़ की हड्डी', फैंस बोले अब यही बनेंगी भाभी 2!