क्रिकेटर युजवेंद्र सिंह चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) के तलाक की खबरों के चंद दिनों बाद ही उनका नाम आरजे महवश से जोड़े जाने लगा. हो भी क्यों ना दोनों को पहले साथ में क्रिकेट मैच देखते हुए स्पॉट किया गया. इसके बाद वो आए दिन एक दूसरे को लेकर पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इसी बीच महवश (RJ Mahvash instagram) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ ऐसा शेयर कर दिया है जिससे फैंस कन्फ्यूज हो गए हैं.
आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने फॉलोअर्स के लिए एक सलाह शेयर की है. उन्होंने एक लंबा नोट लिखा, जिसमें बताया कि कैसे 'रिश्तेदारों, नकली दोस्तों, क्रश आदि' को नजरअंदाज किया जा सकता है. उन्होंने लिखा 'DM में किसी ने पूछा, मुझे जिंदगी के लिए एक सलाह दो. मैं जिंदगी के बारे में नहीं जानती, लेकिन ये लीजिए, अपने सभी रिश्तदारों, नकली दोस्तों, क्रश आदि के लिए इसे लागू कीजिए.'
उन्होंने आगे कहा कि ऐसा करने का सरल तरीका है कि आप खुद को उन लोगों के लिए पहुंच से बाहर बना लें जो आपके लिए अनुपलब्ध हैं. वो बोलीं 'वे आपके कॉल नहीं उठाते हैं, उन्हें कारण पूछने के लिए संदेश नहीं भेजते हैं. वे समय पर जवाब नहीं देते हैं, उस इनबॉक्स में दोबारा प्रवेश न करें.'
ये भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal ने RJ महवश को बताया 'रीढ़ की हड्डी', फैंस बोले अब यही बनेंगी भाभी 2!
बता दें कि चहल के साथ नाम जोड़े जाने पर आरजे महविश ने कहा था कि ये गलत खबरे हैं जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. उन्होंने कहा कि ये देखना काफी मजेदार है कि ये अफवाहें कितनी गलत है. युजवेंद्र चहल के कोरियोग्राफर पत्नी धनश्री वर्मा से अलग होने के बाद से ही उनकी डेटिंग की अफवाहें आरजे महवश के साथ होने लगी थीं. युजवेंद्र ने धनश्री वर्मा से 2020 में शादी की थी. खबरों की मानें तो दोनों जून, 2022 से अलग रह रहे हैं और अब दोनों का तलाक हो चुका है.
ये भी पढ़ें: 'डेटिंग या अफवाह', Yuzvendra Chahal संग क्या है RJ Mahvash का रिश्ता, जानें सच
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

RJ Mahvash and Yuzvendra Chahal
'जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है तब वो...', RJ Mahvash ने क्यों दी ऐसी सलाह, क्या चहल से हो गई अनबन?