डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के किंग यानी अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली कई फिल्मों को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं, क्रिकेट के उनके क्रेज के बारे में खूब चर्चाएं रहती हैं. वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम केकेआर के मालिक हैं और अब क्रिकेट की इसी दीवानगी को शाहरुख अलग ही लेवल पर लेकर जाने वाले हैं. शाहरुख खान ने ऐलान किया कि वो अमेरिका के लॉस एंजेलिस में एक आलीशान क्रिकेट स्टेडियम बनावाने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर किए गए इस ऐलान में कई और डिटेल्स भी सामने आई हैं जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
सामने आई ये जानकारी
शाहरुख खान की क्रिकेट टीम और यूएसए एमएलसी 20 के सहयोग से वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम बनवाने का प्लान किया जा रहा है. इस स्टेडियम के करीब 15 एकड़ तक फैली जमीन पर खड़ा किया जाएगा. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस स्टेडियम में 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. शाहरुख खान की ओर से जारी किए गए एक बयान में डिटेल में इसकी जानकारी दी गई है.
🚨🇺🇸UPDATE: @MLCricket and the Knight Riders Group are joining hands to build a world class cricket venue in the Greater Los Angeles metropolitan area in #USA. More details inside: https://t.co/PenIvm1Udl#BuildAmericanCricket #MLC #Cricket pic.twitter.com/oHAFP0GJ73
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 29, 2022
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की फिल्म DUNKI का है एक खास मतलब, जानें- कैसी होगी इसकी कहानी?
ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan के मेहमान से मिलने मन्नत पहुंचे सलमान खान, वायरल हो रही हैं तस्वीरें
शाहरुख खान ने कही ये बात
शाहरुख खान ने इस स्टेटमेंट के जरिए कहा- 'लॉस एंजिल्स में वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम बनाने की योजना हमारे और एमएलसी के लिए काफी एक्साइटिंग है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित जगहों में से एक इस जगह पर निर्माण से क्रिकेट के ट्रांसफॉर्मेशन में गहरा प्रभाव पड़ेगा'. फिल्मी करियर की बात करें तो शाहरुख खान के पास इस वक्त 3 फिल्में हैं जिनमें 'पठान', साउथ के निर्देशक एटली की अगली फिल्म और राजकुमार हिरानी की 'डंकी' शामिल हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे
- Log in to post comments

शाहरुख खान
Shahrukh Khan अमेरिका में बनवाएंगे आलीशान क्रिकेट स्टेडियम, जानें- क्या होगा खास?