डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाओं में बने हुए हैं. ईद पर बालकनी में खड़े होकर अपने फैंस के साथ सेल्फी लेने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग थे. वहीं, हाल ही में शाहरुख खान की लेटेस्ट फोटो एक बार फिर से जबरदस्त सुर्खियों में आ गई हैं. इन फोटोज में शाहरुख खान (Shahrukh Khan Latest Photos) को देखकर उनके फैंस को चिंता हो गई है. कई लोगों ने शाहरुख के लुक पर Iघोर चिंता जाहिर करते हुए उनके लिए दुआ करने की अपील भी कर डाली है.
वायरल हुईं फोटोज
दरअसल, शाहरुख को हाल ही में फ्रांस के हाईएस्ट सिविलियन अवॉर्ड Légion d'Honneur से सम्मानित किया गया है. उन्हें ये सम्मान दुनिया भर में सांस्कृतिक विविधता में उनके योगदान के लिए दिया गया है. शाहरुख को ये अवॉर्ड फ्रांस के मंत्री लॉरेंट फेबियस ने 3 मई को दिया था और इसकी इवेंट से एक्टर की कुछ तस्वीर Consul General Jean-Marc Sere-Charlet ने अपने ट्वविटर अकाउंट पर शेयर की थी. यहां देखें वायरल हो रही शाहरुख खान की ये तस्वीरें-
Delighted to meet in Mumbai a Knight of the highest 🇫🇷 award, the Légion d'Honneur, a title befitting for the 🇮🇳Shah of #Bollywood ! Dear @iamsrk my sincere appreciation for your hospitality this afternoon.#ShahRukhKhan pic.twitter.com/RZe0oUI7wp
— Jean-Marc Sere-Charlet (@SereCharlet) May 5, 2022
ये भी पढ़ें- गोविंदा को ऑफर हुई थी हॉलीवुड फिल्म Avatar? बताया- मेरी एक बात पर भड़क गए थे James Cameron
ये भी पढ़ें- पत्रकार संग दुर्व्यवहार केस: Salman Khan को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, जानें पूरा मामला
I think we should stop trolling him now and start praying for @iamsrk i'm seriously worried for his well-being he must be suffering some cureless diseases or i donno. https://t.co/1JZW7w8pw7
— 𝓩𝓪mir (@Bhaiologist) May 5, 2022
Frankly he's looking like 65 https://t.co/IlammVNTDo
— its Trending (@its_Trending_) May 6, 2022
फैंस ने किए ऐसे ट्वीट
इन फोटोज में शाहरुख को देखकर कई लोगों को उनकी चिंता हो गई. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इन फोटोज पर चिंता जाहिर करते हुए लिखा- 'क्या शाहरुख खान किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं?'. एक यूजर ने पोस्ट रीट्वीट करते हुए लोगों से अपील कर डाली कि शाहरुख को ट्रोल करने की बजाए उनके लिए दुआ करो क्योंकि वो बेहद बीमार दिख रहे हैं. हालांकि, इन अफवाहों पर अभी तक शाहरुख खान ने कोई जवाब नहीं दिया है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments

शाहरुख खान
Shahrukh Khan की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर चिंता में आ गए फैंस, बोले- ट्रोलिंग छोड़कर दुआ करो