Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actor Suicide: मनोरंजन जगत से जुड़े कलाकारों के आत्महत्या करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब मशहूर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक एक्टर की आत्महत्या की खबर सामने आई है. एक्टर ललित मनचंदा का शव (Lalit Manchanda Suicide) उत्तर प्रदेश के मेरठ में उनके घर पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया है, जिसके आत्महत्या होने की पुष्टि स्थानीय अधिकारियों ने कर दी है. ललित की मौत की खबर से मुंबई तक शोक की लहर दौड़ गई है. उनके साथ काम कर चुके कलाकारों ने इस पर दुख जताया है.
काम नहीं मिलने के कारण लौटे थे मेरठ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ललित का एक्टिंग करियर पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं चल रहा था. तारक मेहता के अलावा कई क्राइम शो में भी काम कर चुके ललित को पिछले कुछ समय से काम नहीं मिल रहा था. इसके चलते वे करीब 6 महीने पहले मुंबई से परिवार को लेकर अपने घर मेरठ लौट आए थे. मेरठ में वे अपने भाई संजय मनचंदा के घर पर रह रहे थे. उनके करीबियों के मुताबिक, काम नहीं मिलने के कारण वे मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहे थे.
आर्थिक तंगी के कारण उठाया ऐसा कदम?
माना जा रहा है कि काम नहीं मिलने के कारण ललित मनचंदा आर्थिक तंगी में फंसे हुए थे. इसके चलते ही उन्होंने आत्महत्या जैसा कदमउठाया है. परिवार के मुताबिक, वे रविवार रात को कमरे में सोने गए थे. सोमवार सुबह कमरे में जाने पर उनका शव फंदे से लटकता मिला. ललित अपने परिवार में पत्नी तरु मनचंदा, 18 साल का बेटा उज्जवल मनचंदा और बेटी श्रेया मनचंदा छोड़कर गए हैं.
सोमवार शाम को ही किया अंतिम संस्कार
सूचना मिलने पर पहुंची मेरठ पुलिस ने ललित के शव का पोस्टमार्टम कराया है. अधिकारियों ने ललित के परिवार वालों से पूछताछ की. पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया, जिसके बाद सोमवार शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया. ललित के आत्महत्या करने पर टीवी इंडस्ट्री के बहुत सारे लोगों ने शोक जताया है. टीवी कलाकारों के संगठन ने भी इस पर दुख जाहिर करते हुए पोस्ट किया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के एक्टर ने की Meerut में सुसाइड, जानिए क्यों उठाया ऐसा कदम