बॉलीवुड से लेकर साउथ में एक से बढ़कर एक फिल्में बनी हैं. यहां आपको थ्रिलर से लेकर एक्शन, रोमांस और हॉरर सबकुछ मिलेगा. हॉरर मूवीज की बात की जाए तो साउथ भी किसी से कम नहीं है. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जो 2024 में रिलीज हुई थी और इसने काफी चर्चा बटोरी थी. इसमें 73 साल के एक्टर ममूटी (Mammootty Bramayugam) लीड रोल में नजर आए. उन्हें जिसने भी फिल्म में देखा वो अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाया. हम बात कर रहे हैं फिल्म ब्रह्मयुगम (Bramayugam) की.
सुपरस्टार ममूटी की हॉरर थ्रिलर फिल्म ब्रह्मयुगम पिछले साल 15 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था. भारत में ही नहीं इसे विदेशों में भी खूब पसंद गया था. थिएटर्स के बाद इसे ओटीटी रिलीज किया गया और वहां भी इसे खूब पसंद किया गया. इस फिल्म को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. हिंदी में भी ये सोनी लिव पर मौजूद है.
73 साल के ममूटी का ब्रह्मयुगम में बिल्कुल ही अलग और दमदार अवतार देखने को मिला था. ये एक अनूठी कहानी पर बनी है. ये पैनन जाति के थेवन नाम के एक यंग फॉक सिंगर के बारे में है जो ममूटी द्वारा निभाए किरदार कोडुमोन पोट्टी के रहस्यमय मन की खोज करता है.
ये भी पढ़ें: लगा लो शर्त! इस Horror फिल्म में है एक ऐसी 'दुल्हन' जिसे आप कभी नहीं भूल पाएंगे, कमजोर दिल वाले तो कतई ना देखें
फिल्म में ऐसे डरावने ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं जिन्हें देख आपको भी यकीन नहीं होगा. इसे राहुल सदाशिवन ने डायरेक्ट किया है. ममूटी के अलावा फिल्म में अर्जुन अशोकन, सिद्धार्थ भारतन और अमाल्दा लिज भी नजर आए.
ये भी पढ़ें: रातों की नींद गंवानी है तो ही देखें ये Horror फिल्में, हो जाएगी सिट्टी पिट्टी गुम
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bramayugam
South की वो हॉरर फिल्म, जिसके खौफ से कांप उठा था बॉलीवुड, 73 साल के इस सुपरस्टार को देख हर कोई था हैरान