10 अप्रैल को बॉलीवुड ही नहीं साउथ की भी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी. इस लिस्ट में सनी देओल (Sunny Deol Jaat) की जाट और अजीत कुमार की गुड बैड अग्ली (Ajith Kumar Good Bad Ugly) शामिल है. दोनों ही फिल्मों को लेकर इंटरनेट पर काफी बज है और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. कमाई के मामले में भी दोनों कम नहीं हैं और एक दूसरे को फुल टक्कर दे रही हैं. ऐसे में फैंस इसे टफ कॉम्पिटिशन बता रहे हैं. आइए जानते हैं कि दोनों फिल्मों ने अभी तक कितनी कमाई (Good Bad Ugly vs Jaat box office collection) कर डाली है और कौन किसपर भारी पड़ रही है.

अजित कुमार की तमिल एक्शन-कॉमेडी गुड बैड अग्ली 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आदिक रविचंद्रन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 7 दिनों में कुछ गिरावट के बावजूद अच्छी कमाई कर ली है. सैक्निल्क के अनुसार, फिल्म ने अब तक भारत में 112 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं दुनियाभर में इसकी कमाई 200 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है. 

ट्रेड वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, गुड बैड अग्ली ने बुधवार को भारत में अनुमानित 4.32 करोड़ की कमाई की है. अजीत के अलावा फिल्म में तृषा कृष्णन लीड रोल में हैं. ये फिल्म ड्रैगन और विदामुयार्ची को पछाड़कर 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है.

ये भी पढ़ें: Sunny Deol से ज्यादा तो Jaat में इस एक्टर ने बटोरी लाइमलाइट, इंटरनेट पर भर भर कर हो रही तारीफ

Jaat से हुई टक्कर 

10 अप्रैल को सनी देओल की फिल्म जाट ने भी थिएटर्स में दस्तक दिया था. सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपए से ओपनिंग ली थी. उसके बाद फिल्म की कमाई में कभी इजाफा तो कभी गिरावट देखी जा रही है. हालांकि ये गुड बैड अग्ली से कमाई के मामले में काफी कम है. जाट का कुल कलेक्शन अब 50 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है.

ये भी पढ़ें: 'चप्पल उठाकर दौड़ा', जब रियल लाइफ गुंडों से घिरा ये एक्टर

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Good Bad Ugly Box Office Collection Day 7 Ajith kumar Film heading towards 200 crore rupees clash sunny deol jaat
Short Title
67 के Sunny Deol छोड़ो, 54 साल के इस साउथ हीरो की फिल्म ने काटा गदर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Good Bad Ugly vs Jaat
Caption

Good Bad Ugly vs Jaat

Date updated
Date published
Home Title

Sunny Deol की Jaat को 54 साल के इस साउथ हीरो की फिल्म ने दी धोबी पछाड़, 7 दिन में उड़ाया गर्दा

Word Count
378
Author Type
Author