कमल हासन (Kamal Haasan) भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर, फिल्म निर्माता और राइटर हैं. उन्होंने अभी तक तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और बंगाली समेत अन्य कई भाषाओं में फिल्में की हैं. वह अपनी शानदार फिल्मों और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. वह अपने बेहतरीन करियर के लिए ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में बने रहते हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने अपनी शादी को लेकर रिएक्ट किया है.
कमल हासन, तृषा कृष्णन और सिलंबरासन टीआर इन दिनों मणिरत्नम की आने वाली फिल्म ठग लाइफ के प्रमोशन में जुटे हैं. हाल ही में एक प्रेस इवेंट के दौरान इन सभी से शादी के बारे में उनके विचारों के बारे में पूछा गया है और हासन ने इस बारे में भी बताया कि उन्होंने दो बार शादी करने का फैसला क्यों किया.
तृषा कृष्णन को नहीं शादी पर भरोसा
बातचीत के दौरान तृषा कृष्णन ने कहा कि उन्हें शादी पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि वह शादी की संस्था का सपोर्ट नहीं करती हूं और चाहे ऐसा हो या न हो उन्हें इससे संतुष्टि होगी. कमल हासन से जब शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी बातों को साफ करने के लिए 10 साल से भी पहले सांसद जॉन ब्रिटास से जुड़ी एक घटना को याद किया.
यह भी पढ़ें- Kamal Haasan की ये 8 फिल्में हैं पैसा वसूल, एक बार जरूर देखें
कमल हासन ने दो शादी पर दिया ये बयान
कमल हासन ने एक दशक से भी पहले की एक घटना को शेयर किया. उन्होंने कहा कि, '' जब एमपी ब्रिटास ने पूछा कि भगवान राम का अनुसरण करने के बावजूद वे दो बार शादी कैसे कर सकते हैं, तो कॉलेज के छात्रों ने उन्हें घेर लिया था. कमल हासन ने जवाब दिया कि वे किसी भगवान की पूजा नहीं करते हैं और भगवान राम के मार्ग पर नहीं चलते हैं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, '' शायद मैं उनके पिता(दशरथ) के मार्ग पर चलता हूं, जिनकी तीन पत्नियां थी.
यह भी पढ़ें- Kamal Haasan की फिल्म Indian 2 को मिला U/A सर्टिफिकेट, रिलीज से पहले किए जाएंगे ये पांच बदलाव
दो शादियां कर चुके हैं कमल
आपको बता दें कि कमल हासन ने 1978 में डांसर वाणी गणपति से शादी की थी. हालांकि कपल की शादी महज 10 साल ही चली और उसके बाद दोनों का तलाक हो गया. 1988 में उन्होंने एक्ट्रेस सारिका से शादी की और उनकी दो बेटियां श्रुति हासन और अक्षरा हासन हैं. दो साल के अलगाव के बाद साल 2004 में कमल हासन और सारिका का भी तलाक हो गया था. बाद में 2005 से 2016 तक एक्ट्रेस गौतमी को डेट किया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kamal Haasan
'मैं भगवान राम के रास्ते पर नहीं चलता', आखिर Kamal Haasan ने क्यों कहा ऐसा