साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan) आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसको लेकर वो खूब तारीफें बटोर रहे हैं. एक्टर जब अराकू और डुम्ब्रीगुडा के अपने दो दिन के दौरे पर थे तो वो पेडापडू गांव पहुंचे. उन्होंने यहां का दौरा किया और इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला सहित गांव की कई अन्य महिलाओं को नंगे पैर देख उनका दिल ऐसा पसीजा कि पूरे गांव को ही उन्होंने चप्पल पहना दी. जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 350 लोगों के लिए उन्होंने चप्पल और जूते मंगवाए. इसके बाद लोग उनकी खूब वाहवाही कर रहे हैं.

दरअसल पेडापडू गांव का दौरा करते समय पवन कल्याण ने देखा कि पंगी मिथु नाम की एक बुजुर्ग महिला के अलावा उस गांव की कई अन्य महिलाओं के पैर में चप्पल नहीं थी. इससे वो बहुत प्रभावित हुए और बस फिर उन्होंने गांव में रहने वाले लोगों की कुल संख्या के बारे में पूछताछ की और लगभग 350 लोगों के लिए जूते का इंतजाम करा दिया.

एक ट्विटर पेज ने वीडियो शेयर किया है जिसमें महिलाओं के पैर में चप्पल देखी गई. इसके कैप्शन में लिखा 'हमारे लिए यह एक छोटी सी बात हो सकती है, लेकिन उनके लिए यह अवर्णनीय खुशी लेकर आती है.'

ये भी पढ़ें: Hari Hara Veera Mallu: अब इस दिन रिलीज होगी Pawan Kalyan की फिल्म, होली के दिन फैंस को मिल गया सरप्राइज

एक्टर राजनीति में तो एक्टिव हैं ही और अब जल्द ही उनकी नई फिल्म रिलीज होने के लिए भी तैयार है. वो हरि हर वीरा मल्लू में नजर आएंगे. मुगल साम्राज्य पर बेस्ड इस पीरियड एक्शन-थ्रिलर को आप 9 मई, 2025 से सिनेमाघरों में देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Pawan Kalyan की पत्नी Anna Lezhneva ने तिरुपति मंदिर में मुंडवाया सिर, इस कारण दान किए अपने बाल

डाकू वीरा मल्लू के जीवन पर आधारित फिल्म को कृष जगरलामुडी ने लिखा और डायरेक्ट किया है. ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम कीरावनी ने फिल्म स्कोर और साउंडट्रैक कंपोज किया है. इसमें बॉबी देओल निगेटिव रोल में हैं. उनके अलावा निधि अग्रवाल, नोरा फतेही, विक्रमजीत विर्क, नरगिस फाखरी, जिशु सेनगुप्ता, दलीप ताहिल, सचिन खेडेकर सहित कई स्टार्स नजर आने वाले हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Pawan Kalyan wins heart sends footwear to entire village people after noticing barefoot residents overwhelmed
Short Title
गांव की औरतों को नंगे पांव देख पसीजा Pawan Kalyan का दिल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pawan Kalyan
Caption

Pawan Kalyan

Date updated
Date published
Home Title

गांव की औरतों को नंगे पांव देख पसीजा Pawan Kalyan का दिल, किया ऐसा खास काम

Word Count
410
Author Type
Author