जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के लोग सदमे में हैं और उनके मन में पाकिस्तान को लेकर काफी गुस्सा भी है. इस हमले में कई भारतीय पर्यटकों को अपनी जान गवानी पड़ी थी जिसके बाद देशभर में आक्रोश फैल गया है. इसी बीच जल्द प्रभास की फिल्म फौजी (Prabhas film Fauji) से डेब्यू करने जा रही एक्ट्रेस इमानवी (Imanvi) को लेकर सोशल मीडिया पर बड़े दावे किए जा रहे हैं. उनपर पाकिस्तानी सेना के साथ संबंध होने का आरोप लगाया गया है. इसके बाद एक्ट्रेस ने इन दावों को खारिज किया है और अपने दिल की बात कही है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद, इमानवी यानी इमान इस्माइल को लेकर दावा किया गया कि उनका संबंधा पाकिस्तानी सेना के साथ है. इन दावों को लेकर आखिराकर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी और पूरी बात बताई है. इमानवी ने फेक दावों को फैलाने के लिए लोगों और मीडिया आउटलेट्स की आलोचना करते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा. दरअसल कई लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि इमानवी के परिवार के अमेरिका जाने से पहले पाकिस्तान में जड़ें थीं. ऐसा कहा गया कि उनके पिता पाकिस्तानी सेना में मेजर के पद पर कार्यरत थे. ऐसे में इन अफवाहों के कारण लोग फौजी का बहिष्कार करने की बात तक करने लगे. 

अपने पोस्ट में इमानवी ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा 'मैं उन अफवाहों और झूठों को भी संबोधित करना चाहती हूं जो नफरत फैलाने के लिए फर्जी समाचार सोर्स और ऑनलाइन मीडिया के जरिए मेरी पहचान और मेरे परिवार के बारे में गलत तरीके से फैलाई गई हैं.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Imanvi (@imanvi1013)

ये भी पढ़ें: Pahalgam attack: विक्की कौशल से लेकर अक्षय तक, पहलगाम हमले पर फूटा बॉलीवुड सितारों का गुस्सा 

उन्होंने आगे लिखा 'सबसे पहले, मेरे परिवार में कोई भी व्यक्ति कभी भी पाकिस्तानी सेना से जुड़ा नहीं रहा है या वर्तमान में नहीं है. यह और कई अन्य झूठ ऑनलाइन ट्रोल द्वारा केवल नफरत फैलाने के उद्देश्य से गढ़े गए हैं. सबसे निराशाजनक बात यह है कि वैध समाचार आउटलेट, पत्रकार और सोशल मीडिया पर मौजूद लोग अपने स्रोत की जांच करने में विफल रहे और इसके बजाय केवल इन निंदनीय बयानों को दोहराया है.'

ये भी पढ़ें: 'मिनी स्विट्जरलैंड' यानी पहलगाम में शूट हो चुकी हैं ये 9  Bollywood फिल्में

इमानवी ने कहा 'मैं एक गौरवान्वित भारतीय अमेरिकी हूं जो हिंदी, तेलुगु, गुजराती और अंग्रेजी बोलती हूं. मेरा जन्म लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में हुआ था, जब मेरे माता-पिता युवावस्था में कानूनी रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका में आकर बस गए थे. इसके तुरंत बाद वे अमेरिकी नागरिक बन गए. यूएसए में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, मैंने एक अभिनेता, कोरियोग्राफर और डांसर के रूप में कला में अपना करियर बनाया. इस क्षेत्र में बहुत काम करने के बाद, मैं भारतीय फिल्म उद्योग में काम करने के अवसर पाकर बेहद आभारी हूं. इसी फिल्म उद्योग ने मेरे जीवन पर बहुत प्रभाव डाला है. एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसकी भारतीय पहचान और संस्कृति मेरे खून में गहराई से समाई हुई है. मैं इस माध्यम का उपयोग एकता के रूप में करना चाहती हूं, न कि विभाजन के रूप में.'

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Prabhas film Fauji actress Imanvi aka Iman Esmail denies rumorus of link with Pakistan military calls herself proud Indian American amid pahalgam attack
Short Title
'नफरत फैलाने के लिए....', पाकिस्तानी आर्मी से जुड़ी है Prabhas की ये एक्ट्रेस? द
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Prabhas film Fauji actress Imanvi
Caption

Prabhas film Fauji actress Imanvi

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तानी आर्मी से जुड़ी है Prabhas की ये एक्ट्रेस? दावों पर खुद बताई सच्चाई

Word Count
556
Author Type
Author