पैन इंडिया स्टार प्रभास को बीते साल फिल्म कल्कि 2898 एडी (Prabhas Kalki 2898 AD) में देखा गया था. इस फिल्म ने खूब कमाई की थी और अब फैंस एक्टर की अगली मूवी का इंताजर कर रहे हैं. अब प्रभास द राजा साब (Prabhas The Raja Saab) में नजर आने वाले हैं. उनकी ये फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसका एक टीजर कुछ समय पहले आया था पर रिलीज डेट को लेकर खुलासा नहीं हुआ है. अब राजा साब के निर्देशक मारुति ने इस फिल्म की रिलीज डेट पर चर्चा की है और कुछ अपडेट साझा किए हैं.
फैंस को द राजा साब की रिलीज डेट की घोषणा का बेसब्री से इंतजार है. जब प्रभास के कुछ फैंस ने इस बारे में पूछा, तो निर्देशक मारुति ने बताया कि एक फिल्म को बनाने में कई चीजें शामिल होती हैं और सही समय पर वो इसकी घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा कि फिल्म में बहुत सारे सीजीआई काम शामिल हैं. अब तक जो पूरा हो चुका है वो रोमांचक है, लेकिन अन्य स्टूडियो का कुछ काम अभी भी बाकी है जिससे रिलीज में देरी हो रही है.
मारुति ने आश्वासन दिया कि एक बार फिल्म के पूरा हो जाने के बाद फैंस को अपडेट कर दिया जाएगा. फिलहाल इसकी तारीख को लेकर अब भी रहस्य बना हुआ है पर फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही इसका ऐलान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Prabhas की 5 Upcoming फिल्में जिनके आगे फीका पड़ जाएगा Kalki का जादू
इस फिल्म में मालविका मोहनन लीड रोल निभाएंगी. इस फिल्म में संजय दत्त भी अहम भूमिका में हैं. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. द राजा साब में थमन एस का संगीत है और यह पांच भाषाओं तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. बता दें कि इससे पहेल द राजा साब 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी पर मेकर्स ने इसे आगे बढ़ा दिया था.
ये भी पढ़ें: Prabhas की दुल्हनिया की चर्चा, पर रूको जरा..असली ट्विस्ट तो यहां है!
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Prabhas The Raja Saab
Prabhas की The Raja Saab के लिए करना होगा लंबा इंतजार, रिलीज डेट पर डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा