तेलुगु सुपरस्टार रवि तेजा (Ravi Teja) स्टारर फिल्म मास जातरा (Mass Jathara) की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का डायरेक्शन भानु भोगवरपु ने किया है. वहीं, फिल्म की रिलीज से पहले दो दिन पहले इसका एक गाना तू मेरा लवर (Tu Mera Lover) रिलीज किया गया है, जिसमें श्रीलीला (Sreeleela) के साथ रवि तेजा जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने का एआई के साथ खास कनेक्शन है. चलिए जानते हैं इस बारे में. 

तू मेरा लवर गाने में रवि तेजा जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गानें में उनके साथ एक्ट्रेस श्रीलीला भी थिरकती दिख रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने में एआई जनरेटेड आवाज का इस्तेमाल किया गया है.

यह भी पढ़ें- साउथ की इन 8 फिल्मों में हैं भरपूर एंटरटेनमेंट, नहीं हटेगी एक पल भी नजर

एआई की मदद से जनरेट की गई सिंगर चकरी की आवाज

जी हां तू मेरा लवर सॉन्ग में म्यूजिक कंपोजर और सिंगर चकरी की आवाज का इस्तेमाल किया गया है, जिन्होंने रवि तेजा के करियर में बड़ा रोल निभाया है. दरअसल, साल 2002 की फिल्म इडियट, 2001 की फिल्म इत्लु श्रावणी सुब्रमण्यम, और अम्मा नन्ना ओ तमिला अम्मयी जैसी कई फिल्मों में चकरी ने रवि तेजा के लिए गाने गाए हैं और वे गाने जबरदस्त हिट रहे हैं.

बेहतरीन सिंगर और कंपोजर थे चकरी

चकरी को लेकर बात करें तो उन्होंने साल 2000 में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी और लगभग डेढ़ दशक तक उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कई शानदार गाने कंपोज किए और गाए. हालांकि 15 दिसंबर 2014 को सिंगर की नींद में ही मौत हो गई. दरअसल वह उस दौरान वजन बढ़ने की समस्या से जूझ रहे थे और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोते हुए उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें- मिस्टर बच्चन ही नहीं, ओटीटी पर इस हफ्ते धमाल मचाएंगी ये तेलुगु फिल्में

चकरी की आवाज से हिट होगी मास जतारा

वहीं, रवि तेजा की फिल्म मास जतारा के गाने तू मेरा लवर में चिकरी की आवाज का इस्तेमाल करना एक्टर के लिए स्पेशल है. जैसे कि पहले भी रवि तेजा के गाने और फिल्में चकरी की आवाज के साथ हिट हो जाते थे, तो क्या पता इस बार भी यह कमाल कर जाए. क्योंकि बीते 3 सालों में रवि तेजा 7 फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं. वहीं, चकरी की आवाज का एआई के जरिए इस्तेमाल करने पर इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

पहले भी हो चुका है एआई का इस्तेमाल

बता दें कि साल 2024 में कंपोजर ए.आर रहमान ने भी रजनीकांत स्टारर फिल्म लाल सलाम के लिए दो दिवंगत सिंगर्स की एआई के जरिए उनकी आवाज को दोबारा जीवित किया था. उन्होंने फिल्म के गाने थिमिरी येझुदा के लिए सिंगर बाम्बा बाक्या और शाहुल हमीद की आवाज एआई के द्वारा रिक्रिएट की थी. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ravi Teja Film mass jathar Song Tu Mera Lover Is Recreated By Ai Uses Late Singer Chakri Voice
Short Title
रवि तेजा और श्रीलीला के गाने Tu Mera Lover में इस दिवंगत सिंगर की गूंजी आवाज, A
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tu Mera Lover Song
Caption

Tu Mera Lover Song

Date updated
Date published
Home Title

रवि तेजा और श्रीलीला के गाने Tu Mera Lover में इस दिवंगत सिंगर की गूंजी आवाज, AI से हुआ ये चमत्कार

Word Count
514
Author Type
Author