फिल्मों की तरह फिल्म स्टार्स की कहानियां भी किसी फिल्म से कम नहीं होती हैं. आज हम एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने अपने मामा की बेटी से शादी की थी और फिर 70 साल की उम्र में दूसरी शादी की थी. इस एक्टर के 12 बच्चे थे. वो कुद साउथ के बहुत बड़े सुपरस्टार थे और उनके परिवार में भी कई सुपरस्टार थे. तो चलिए जानते हैं इस एक्टर के बारे में. 

दरअसल, यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार नंदमुरी तारक रामा राव हैं, जो कि साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के दादा हैं. एक्टर होने के साथ-साथ वह एक सफल पॉलिटिशियन भी थे.

दूध बेचा करते नंदमुरी

नंदमुरी तारक राम राव को एनटीआर कहा जाता था. उनके पोते ने भी यही नाम रखा. 28 मई 1923 को आंध्र प्रदेश में जन्में एनटीआर एक छोटे से गांव निम्माकारू से थे. वे स्कूल के साथ-साथ परिवार की देखभाल भी करते थे. उन्होंने होटलों में दूध बेचने का भी काम किया. फिर कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें सरकारी नौकरी मिल गई. लेकिन एनटीआर को एक्टर बनना था और उन्होंने 3 हफ्तों में ही नौकरी छोड़ दी थी.

यह भी पढ़ें- Devara से पहले देखें JR.NTR की ये 10 धमाकेदार फिल्में

17 बार कृष्ण बने नंदमुरी

नंदमुरी तारक रामा राव ने एक्टिंग स्कूल में पहली बार महिला का किरदार किया था. इसी के बाद उन्होंने मन बना लिया था कि उन्हें एक्टर बनना है. इस तरह उन्होंने तेलुगु फिल्म मन देसम से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने लगातार कई फिल्मों में काम किया. नंदमुरी ने करीब 300 फिल्मों में अभिनय किया. वह अपने भगवान राम और भगवान श्रीकृष्ण के किरदार के लिए खूब पॉपुलर हुए. उन्होंने पर्दे पर 17 बार भगवान श्रीकृष्ण का रोल निभाया. उनकी आखिरी फिल्म की बात करें तो वह 1993 में श्रीनाथ कवि सर्वभौमुदु थी.

यह भी पढ़ें- JR NTR से Saif Ali Khan तक, जानें Devara Part 1 के लिए स्टार्स ने ली कितनी फीस

तीन बार सीएम बने नंदमुरी

आपको बता दें कि फिल्मों के अलावा वह पॉलिटिक्स में भी खूब सक्रिय रहे हं. उन्होंने साल 1982 में तेलुगु देशम पार्टी बनाई थी. उनका राज्य एक वक्त पर कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, लेकिन जब उन्होंने राजनीति में कदम रखा तो कांग्रेस को हिलाकर रख दिया था. वे 1983 से 1994 के बीच तीन बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. बता दें कि आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू एनटीआर के दामाद हैं

12 बच्चों के पिता थे नंदमुरी

एनटीआर की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो उन्होंने 20 साल की उम्र में अपने मामा की बेटी बसवा तारकम से शादी की थी. उनकी पहली शादी से 8 बच्चे थे, जिसमें से 4 बेटियां और 4 बेटे थे. जब एनटीआर की पत्नी की शादी के 43 साल बाद मौत हो गई, तो उन्होंने 70 साल की उम्र में तेलुगु लेखिका लक्ष्मी पार्वती से दूसरी शादी की. दोनों शादियां से उनके 12 बच्चे हुए.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
this South Actor Sells Milk For Living Left Government Job for Acting Father of 12 Childrens was a Chief Minister Is Nandamuri Taraka rama rao
Short Title
दूध बेचते-बेचते फिल्म स्टार बना ये एक्टर, था 12 बच्चों का पिता
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nandamuri Taraka rama rao
Caption

Nandamuri Taraka rama rao

Date updated
Date published
Home Title

दूध बेचते-बेचते फिल्म स्टार बना ये एक्टर, था 12 बच्चों का पिता

Word Count
517
Author Type
Author