देश का फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़ (Kaun Banega Crorepati) सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. इस साल 3 जुलाई 2025 को ये शो अपने 25 साल पूरे करने वाला है. सालों से अमिताभ बच्चन शो को होस्ट कर रहे हैं. वहीं केबीसी 16 में आखिरी बार बिग बी को होस्ट करते देखा गया था. अब उन्होंने अगले सीजन यानी केबीसी सीजन 17 (Kaun Banega Crorepati 17) का भी ऐलान कर दिया है. इसको लेकर उन्होंने एक मजेदार वीडियो शेयर किया. साथ ही उन्होंने बता दिया है कि नए सीजन का रेजिस्ट्रेशन (KBC 17 registration) कबसे शुरू होगा. 

इससे पहले कहा जा रहा था कि अमिताभ बच्चन के होस्ट के तौर पर कौन बनेगा करोड़पति 16 आखिरी सीजन था. हालांकि अब वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने ऐलान कर दिया कि शो की वापसी हो रही है. जी हां, बिग बी ने केबीसी 17 को लेकर भी अपडेट दे दिया है. इससे साफ जाहिर हो रहा है अमिताभ ही इस शो को होस्ट करेंगे. शो का नया प्रोमो वीडियो आया है जिसमें एक डॉक्टर से बात करते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं कि उनके पेट में बात पच नहीं रही है.

वीडियो में वो मजाकिया अंदाज में केबीसी 17 की अनाउंसमेंट करते दिख गए. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि 14 अप्रैल 2025 से केबीसी 17 के लिए रेजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. यानी कि अब आप भी करोड़पति बन सकते हैं. इसके लिए आपको रेजिस्टर करना होगा.

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan छोड़ रहे Kaun Banega Crorepati? Shah Rukh-Aishwarya कौन बनेगा नया होस्ट!

फैंस ने राहत की सांस ली है कि बिग बी इस गेम शो की मेजबानी करना जारी रखेंगे. रेजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल को रात 9 बजे से शुरू होगा, जहां होस्ट हर एक सवाल पूछेगा, और उनका तुरंत जवाब देने से आपके चुने जाने की संभावना बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ें: कौन था Kaun Banega Crorepati का पहला करोड़पति? रईस बनने के बाद अब कर रहे हैं ये काम

केबीसी टीवी का सबसे पुराना और पॉपुलर क्विज शो है. ये सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. साल 2000 में शुरू हुए इस क्विज शो ने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस शो ने पिछले कई सालों में कई करोड़पति बनाए हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
amitabh bachchan announces kaun banega crorepati 17 show promo social media viral Registrations for KBC 17 start April 14
Short Title
Amitabh Bachchan के पेट में नहीं पची ये बात,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amitabh Bachchan KBC 17 अमिताभ बच्चन
Caption

Amitabh Bachchan KBC 17 अमिताभ बच्चन

Date updated
Date published
Home Title

Amitabh Bachchan के पेट में नहीं पची ये बात, बता दिया करोड़पति बनने का तरीका, आप भी फटाफट जान लें

Word Count
408
Author Type
Author