तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. इस शो को 20 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और यह घर-घर पसंद किया जाता है. हालांकि पिछले कुछ सालों में यह शो विवादों से घिरा रहा है. वहीं, कई एक्टर्स ने इस बीच शो छोड़ा है और प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) को पर कई आरोप लगाए है. इन सभी आरोपों और विवादों को लेकर अब असित मोदी ने रिएक्ट किया है.
शो छोड़ने वाले कई कलाकारों का कहना था कि सेट पर काम करने का माहौल अच्छा नहीं है. कुछ लोगों ने सो के निर्माता असित कुमार मोदी पर अनप्रोफेशनल होने और सेट पर टॉक्सिक माहौल बनाने को लेकर भी आरोप लगाए थे. इन सभी मुद्दों पर हाल ही में असित मोदी ने स्क्रीन के साथ इंटरव्यू में रिएक्ट किया है. असित मोदी ने इसपर कहा कि उन्हें इन चीजों को देख कर दुख होता है. उन्होंने कहा कि हमेशा सभी के साथ परिवार की तरह बर्ताव करने की कोशिश की है और टीम को एक साथ रखने के लिए कड़ी मेहनत की.
यह भी पढ़ें- TMKOC की पलक के आरोपों से परेशान हुए मेकर्स, Asit Modi लेंगे लीगल एक्शन
असित मोदी ने आरोपों और विवाद पर तोड़ी चुप्पी
उन्होंने कहा, '' मैंने कभी भी खुद को एक्टर्स से अलग नहीं किया. अगर कोई दिक्कत है तो वे हमेशा मुझसे संपर्क कर सकते हैं. मैं हमेशा बहुत ईमानदार रहा हूं और शो को सबसे पहले रखता हूं. मैंने कभी किसी पर्सनल लाभ के बारे में नहीं सोचा, इसलिए ऐसी घटनाओं से मैं परेशान हो जाता हूं, लेकिन यह जीवन का एक हिस्सा है.
उन्होंने आगे कहा, '' जो एक्टर्स शो छोड़कर चले गए हैं, वे मेरे खिलाफ बातें कर रहे हैं, कोई बात नहीं. मैं उनसे कुछ नहीं कहूंगा. उन्होंने मेरे शो में काम किया है और तारक मेहता की सफलता में उनकी बहुत बड़ी भूमिका है. भले ही मैंने इसका नेतृत्व किया है, लेकिन शो सभी के प्रयासों से पॉपुलर हुआ है. मैं इसे आज जो कुछ भी बना पाया, वह मैं अकेले नहीं बना सकता था. हम एक ट्रेन की तरह हैं. कुछ डिब्बे पटरी से उतर जाते हैं, लेकिन ट्रेन चलती रहेगी. मुझे बुरा लगता है, लेकिन मैं उन्हें माफ कर देता हूं, क्योंकि अगर मैं अपने दिल में कोई शिकायत रखता हूं. मैं खुश नहीं रहूंगा और लोगों को हंसा नहीं पाऊंगा.
यह भी पढ़ें- क्या Dilip Joshi छोड़ रहे हैं Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Asit Modi संग झगड़े पर बोले जेठालाल
तारक मेहता के एक्टर्स ने छोड़ा शो, लगाए कई आरोप
बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 से सोनी सब पर प्रसारित हो रहा है और सोनी लिव पर ऑनलाइन स्ट्रीम होता है. पिछले कुछ सालों में कई कलाकारों ने शो छोड़ा है और उन्होंने शो छोड़ने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की और कई आरोप लगाए.
2020 में एक्ट्रेस नेहा मेहता ने शो छोड़ने के बाद कहा था कि सेट पर अनुशासन और सम्मान की कमी थी. बाद में उन्होंने यह भी दावा किया कि निर्माताओं ने उनका बकाया नहीं दिया, जिसे प्रोडक्शन हाउस ने नकार दिया. उसके बाद शैलेश लोढ़ा और पलक सिधवानी जैसे एक्टर्स ने भी निर्माताओं पर गलत बर्ताव का आरोप लगाया. वहीं, 2023 में जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने भी शो छोड़ दिया था और प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. साथ ही उसी साल मोनिका भदौरिया ने आरोप लगाया था कि मोदी और प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी दोनों ने मिलकर काम के माहौल को टॉक्सिक बना दिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Asit Modi
असित मोदी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के विवादों और एक्टर्स के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात