पंकज कपूर (Pankaj Kapur) हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार हैं. वो थिएटर से लेकर टीवी शोज और तमाम फिल्में कर चुके हैं जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं. पंकज ने  80 और 90 के दशक में कई बड़ी फिल्में और टीवी सीरियल में काम कर अपनी छाप छोड़ी है. यहां तक कि वो 3-3 नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. क्या आप जानते हैं कि 1985 में वो एक टीवी शो में नजर आए थे जिसमें गाजर की वजह से वो काफी फेमस हो गए थे. 1985 से 1988 तक चले इस शो का नाम था करमचंद (Karamchand).

वैसे तो पंकज कपूर को कई फिल्मों और टीवी शोज के लिए जाना जाता है पर एक सीरियल ऐसा भी था जिसने उन्हें काफी मशहूर कर दिया था. उस शो का ना्म 'करमचंद' है जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. करमचंद में पंकज कपूर ने लीड रोल निभाया था. इस किरदार का नाम करमचंद ही है. ये भारत का पहला जासूसी टीवी शो था. पंकज के साथ सपोर्टिंग रोल में सुष्मिता मुखर्जी नजर आई थीं जिन्होंने किट्टी का रोल किया था. 

गाजर ने किया था फेमस 

शो करमचंद नाम के एक जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो स्थानीय पुलिस को अपनी अनोखी शैली में हत्याओं को सुलझाने में मदद करता है. उसे हमेशा गाजर चबाते और अक्सर इंस्पेक्टर खान के साथ शतरंज खेलते हुए देखा जाता है.

इसको लेकर कपिल शर्मा के शो में उन्होंने एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया था. बेटे शाहिद के साथ वो शो में पहुंचे थे. तब शाहिद ने बताया कि दिल्ली में एक जगह जब वो और पंकज पिज्जा खाने गए उसे दौरान 40-50 लोग गाजर लेकर आ गए. शो में वो गाजर खाते हैं इसलिए सभी गाजर लेकर आए और बोले कि इसे खा लें. बस फिर क्या था पंकज ने अपने बेटे से बोला कि चुप चाप से दोनों भाग लेते हैं. पंकज ने बताया कि शो के बाद लोग उन्हें काफी पहचानने लगे थे.

ये भी पढ़ें: Pankaj Kapur: पहली शादी टूटी-झेला तलाक का दर्द, फिर मिला सच्चा प्यार, फिल्मी है एक्टर की कहानी

इन शोज और फिल्मों में कर चुके हैं काम

पंकज को फेमस शो ऑफिस ऑफिस में 'मुसद्दीलाल' के रोल के लिए भी जाता जाता है. साल 1982 में फिल्म आरोहण से उन्होंने डेब्यू किया था. पंकज कपूर के बेटे शाहिद कपूर भी फिल्मों में काम कर अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. शाहिद कपूर बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने जबान संभाल, फटीचर, और मोहनदास बी.ए.एल.एल.बी. जैसे शो में भी काम किया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
first detective hindi TV serial Karamchand doordarshan veteran actor Pankaj Kapur Underrated Indian Cinema iconic tv show carrot
Short Title
'गाजर' ने दिलाई इस दिग्गज एक्टर को बड़ी पहचान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pankaj Kapur with Satish Kaushik and Neena Gupta (pc: Insta)
Caption

Pankaj Kapur with Satish Kaushik and Neena Gupta (pc: Insta)

Date updated
Date published
Home Title

TV का वो पहला जासूसी वाला सीरियल, 'गाजर' खाकर ही डिटेक्टिव कर देता था सारे केस सॉल्व, नाम जानते हैं क्या?

Word Count
445
Author Type
Author