Rupali Ganguly Vs Esha Verma: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. वह इन दिनों स्टार प्लस के टीवी शो अनुपमा में नजर आ रही हैं. अपने इस शो के कारण वह घर-घर पहचानी जाती हैं और उन्हें लोग अनुपमा के किरदार के लिए भी काफी पसंद करते हैं. हालांकि वह पिछले लंबे वक्त से अपने टीवी शो अनुपमा को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ और अपने पति अश्विन वर्मा की बेटी ईशा वर्मा (Esha Verma) को लेकर चर्चा में बनी हैं. दरअसल, ईशा वर्मा कई बार एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
दरअसल, कुछ महीनों पहले रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप लगाए थे. ईशा ने रुपाली को घर तोड़ने वाली कहा था. नवंबर 2024 में यह मामला तब सामने आया जब रुपाली की सौतेली बेटी ईशा ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने कहा कि वह रुपाली गांगुली के पति अश्विन वर्मा की बेटी हैं. अपने लंबे नोट में ईशा ने रुपाली पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसे उसके पिता से दूर किया है.
यह भी पढ़ें- Rupali Ganguly ने सौतेली बेटी के खिलाफ लिया एक्शन, ठोका मानहानि का मुकदमा
ईशा ने एक्स पर पोस्ट कर लगाए रुपाली पर आरोप
ईशा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, '' यह बहुत पथेटिक है. क्या किसी को रुपाली गांगुली की असली कहानी पता है? उनका अश्विन वर्मा के साथ बारह साल तक अफेयर रहा है, जबकि वह अपनी दूसरी शादी में थे. अश्विन की पिछली शादी से दो बेटियां हैं. वह एक क्रूअल हार्ट वाली महिला के अलावा और कुछ नहीं है, जिसने मुझे और मेरी बहन, उसकी अपनी बेटियों को उनके पिता से अलग करने की कोशिश की है. वह लगभग 13-14 साल पहले कैलिफोर्निया और फिर न्यू जर्सी में रहते थे. दोनों का एक बेटा है. मैं, इसलिए बोल रही हूं, क्योंकि वह पूरे मीडिया में दावा करती हैं कि उसकी मेरे पिता के साथ खुशहाल शादी है, जबकि वास्तव में वह कंट्रोल कर रही है और जब भी मैं उन्हें फोन करती हूं तो वह मुझपर चिल्लाने लगती हैं.
रुपाली ने ईशा पर किया 50 करोड़ का मानहानि मुकदमा
ईशा के इस पोस्ट के बाद मामला मीडिया में उछला और लगातार रुपाली इसके बाद से ही खबरों में बनी हुई हैं. ईशा के इन आरोपों के बाद रुपाली गांगुली ने बड़ा एक्शन लिया था. उन्होंने ईशा के खिलाफ 50 करोड़ का मानहानि केस किया था. वहीं, इस केस के बाद ईशा के वो पोस्ट डिलीट कर दिया था. लेकिन अब एक बार फिर से ईशा ने रुपाली को लेकर कई आरोप लगाए हैं.
यह भी पढ़ें- Rupali Ganguly ने की सौतेली बेटी की जिंदगी बर्बाद? अनुपमा पर लगे गंभीर आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
ईशा ने फिर लगाए रुपाली पर आरोप
दरअसल, ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह रोते हुए नजर आ रही हैं. जिसमें वह कहती हुई नजर आ रही हैं कि, '' जब आपकी खुद की फैमिली आपकी जिंदगी जीने के लिए बर्बाद करना चाहती है. पर मैंने खुश रहने की कोशिश की थी. 'सच बोलने पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है.
एक्ट्रेस ने वीडियो में लिखा, '' उन सभी को थैंक्यू जो मेरे साथ खड़े रहे, मेरी बात सुनी और इस सब के दौरान मेरा साथ दिया. मैं एक नेपो बेबी थी, जिसे छाया में रखा गया था. मैं चुप्पी, उलझन और दर्द के साथ बड़ी हुई हूं, जिसे मुझे सहना नहीं था. लेकिन जब ये पूरी सच्चाई सामने आई तो मुझे ही गलत ठहराया गया. मैं डरी हुई और अनसेफ थी. लोगों ने सपोर्ट करने की जगह मुझे शर्मिंदा किया. लेकिन इतने महीनों के उत्पीड़न के बाद भी मैं आप बात पर अड़ी हुई हूं. ईशा ने रोते हुए ये भी कहा कि रुपाली की सच्चाई सामने लाने पर उनपर कानूनी कार्रवाई भी की गई.
अश्विन वर्मा की दूसरी पत्नी हैं अनुपमा
आपको बता दें कि रुपाली गांगुली अश्विन वर्मा की दूसरी पत्नी हैं. इससे पहले अश्विन ने सपना से शादी की थी, लेकिन दोनों का 2008 में तलाक हो गया था. अश्विन और सपना की दो बेटियां हैं, जिसमें से एक ईशा वर्मा हैं. रुपाली गांगुली ने अश्विन वर्मा से 2013 में शादी की थी. कपल का एक बेटा भी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rupali Ganguly, Esha Verma
Rupali Ganguly Vs Esha Verma: आखिर क्यों बार-बार Rupali पर सौतेली बेटी Esha लगा रहीं आरोप, जानें मामला