आज हम टीवी की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने हाल ही में बताया कि उन्हें बचपन में एक पड़ोसी मोलेस्ट करता था. दरअसल, हम बात कर रहे हैं टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahat Khanna) के बारे में, जो मोस्ट पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते हैं में अपने किरदार के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि बचपन में एक बुजुर्ग शख्स ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी. 

हॉटरफ्लाई के साथ इंटरव्यू में चाहत खन्ना ने बताया कि जब यह सब हुआ तब वह छोटी थीं. उन्होंने कहा, '' मेरी सोसायटी में एक अंकल थे, वो एक काइंड प्यारे बंगाली अंकल के तौर पर जाने जाते थे. वह मुझे अपनी गोद में बैठाते थे और मुझे चॉकलेट देते थे. उस समय मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचती थी.

यह भी पढ़ें- Chahatt Khanna ने फिल्मों में काम के लिए Sukesh Chandrashekhar को 'फंसाया'? महाठग ने भेजा 100 करोड़ का नोटिस

चाहत के साथ हुई थी छेड़छाड़

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि कैसे उन्होंने रियलिटी को समझना शुरू किया. उन्होंने कहा, '' मैं अपनी बचपन की दोस्त से मिली और उसने मुझे बताया कि कैसे उसने उसी अंकल के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया था. तभी मुझे एहसास हुआ, वह मेरे साथ भी यही सब करता था. वह छोड़ी बड़ी थी, इसलिए उसने तब यह बात समझ ली थी, लेकिन मैं नहीं समझ पाई थी. 

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर बोली चाहत

इस बीच एक्ट्रेस ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोषण के मुद्दे पर बात की और कहा, '' जब आप नए होते हैं, तो लोग फायदा उठाने की कोशिश करते हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि आप भोले हैं. एक्ट्रेस ने ऐसे कॉन्ट्रैक्ट के बारे में भी बताया जहां महिलाओं को समझौता करने के लिए कहा गया था. उन्होंने कहा, '' मैंने ऐसे कॉन्ट्रैक्ट देखे हैं जहां यह साफ तौर से लिखा गया था, आपको हीरो, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर... मूल रूप से स्पॉट बॉय को छोड़कर हर किसी के साथ समझौता करना होगा. मैंने ऐसी कहानियां सुनी है, उन्हें सामने आते देखा है. शुक्र है कि किसी ने भी मेरे साथ पर्सनली रूप से उस सीमा को पार नहीं किया.

यह भी पढ़ें- Urfi Javed ने फिर लगाई Chahatt Khanna की क्लास, बोलीं- Ex-पति का पैसा बॉयफ्रेंड पर लुटाना..

उन्होंने इस बीच साउथ और बॉलीवुड दोनों को लेकर खुलासा किया. उन्होंने कहा, '' वे मैडम, समझौता करो, जैसी बातें कहते थे और आपको यह पता लगाने में परेशानी होती है कि इसका क्या मतलब है. यह साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में प्रचलित है. एकमात्र अंतर यह है कि साउथ में वे इसके बारे में ज्यादा डायरेक्ट है. 

इन शोज में नजर आ चुकी हैं चाहत

चाहत के काम को लेकर बात करें तो उन्होंने हीरो भक्ति ही शक्ति है से छोटे पर्दे पर शुरुआत की और उसके बाद वह कुमकुम एक प्यारा सा बंधन, काजल और कुबूल है जैसे फेमस टीवी शो में दिखाई दीं. लेकिन उन्हें हिट शो बड़े अच्छे लगते हैं में आयशा के.शर्मा कपूर की भूमिका से सफलता मिली थी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Tv Actress Chahat Khanna Reveals She Got Molested By Her Neighbour In Childhood
Short Title
इस टीवी एक्ट्रेस का पड़ोसी करता था मोलेस्ट, चॉकलेट देकर बचपन में करता था ऐसी हरक
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tv Actress
Caption

Tv Actress 

Date updated
Date published
Home Title

इस टीवी एक्ट्रेस का पड़ोसी करता था मोलेस्ट, चॉकलेट देकर बचपन में करता था ऐसी हरकत

Word Count
531
Author Type
Author