टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) घर-घर पसंद किया जाता है. इस शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) भी दर्शकों के बीच इसके कारण काफी फेमस हो चुकी हैं. वहीं, आज हम रुपाली से जुड़ी कुछ उनकी लाइफ के बारे में जानेंगे. इसके अलावा उन्होंने अभी तक किन शोज में काम किया है. साथ ही एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ पर भी नजर डालेंगे.
Slide Photos
Image
Caption
रुपाली गांगुली ने हाल ही में अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. एक्ट्रेस का जन्म 5 अप्रैल 1977 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था. एक्ट्रेस के पिता अनिल गांगुली एक डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर हैं. रुपाली ने अपने करियर की शुरुआत महज सात साल में अपने पिता की 1985 की फिल्म साहेब से की थी. इसके बाद वह बंगाली फिल्म बलिदान में नजर आईं. रुपाली ने टीवी करियर की शुरुआत साल 2000 में सुकन्या से की थी. इस बीच वह शो संजीवनी में भी नजर आईं.
Image
Caption
इन सभी के अलावा रूपाली ने साराभाई वर्सेस साराभाई में भी काम किया, जो कि 2004 से 2006 तक चला. इस शो को लोगों ने काफी पसंद किया. इस बीच वह नवंबर 2006 में आई बिग बॉस 1 में भी नजर आईं, जिसमें से वह 10 वें हफ्ते में बाहर हो गई. एक्ट्रेस ने टीवी शो के अलावा थिएटर में भी काम किया. वह ओए की गर्ल है, सेल्फी, पत्ते खुल गए जैसे थिएटर शो में काम किया. एक्ट्रेस खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुकी हैं. हालांकि इन सभी से ज्यादा रूपाली को स्टार प्लस के शो अनुपमा से पहचान मिली. इस शो में वह एक सीधी साधी गवार बहू का रोल कर रही है, जो कि अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाती है और सब काम करने के बाद भी उसे कोई अहमियत नहीं मिलती. हालांकि आगे बढ़ते एपिसोड के साथ अनुपमा के किरदार को काफी बोल्ड और बहादुर बनाया गया.
Image
Caption
एक्ट्रेस की नेटवर्थ को लेकर बात करें तो वह टीवी की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री हैं. वह अनुपमा के लिए 3 लाख रुपये प्रति एपिसोड लेती हैं. वह टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक है. वह रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 से 25 करोड़ रुपये तक की संपत्ति की मालकिन हैं.
Image
Caption
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो उन्होंने बिजनेसमैन अश्विन वर्मा से 2013 में शादी की थी. कपल ने अगस्त 2013 को एक बेटे का स्वागत किया था. बता दें कि अश्विन की रुपाली संग दूसरी शादी है. अश्विन की पहली शादी से दो बेटियां हैं, जिसमें से एक बेटी ईशा वर्मा ने बीते दिनों रुपाली पर कई गंभीर आरोप लगाए थे कि एक्ट्रेस उनकी मां और उन्हें परेशान करती हैं. इस कारण रूपाली ने ईशा पर 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा किया था.