टीवी के कई स्टार्स हैं जिन्होंने हिट शो तो दिया पर आज वो बेरोजगार हैं. इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. आइए नजर डालते हैं उन सितारों पर.
Slide Photos
Image
Caption
छोटी बहू और शक्ति जैसे टीवी शो कर चुकी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 में जीत हासिल की थी. वो हाल ही में लाफ्टर शेफ 2 और MX Player के Battleground शो में नजर आ रही हैं. हालांकि वो शक्ति के बाद किसी टीवी में नजर नहीं आई हैं.
Image
Caption
रागिनी खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' से की थी. इसके बाद वो 'भास्कर भारती' में दिखीं. 2010 में आए शो ससुराल गेंदा फूल ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया.
Image
Caption
टीवी शो ये है मोहब्बतें ने 6 सालों तक दर्शकों एंटरटेन किया. इसके लीड किरदार इशिता उर्फ दिव्यांका त्रिपाठी और रमन भल्ला उर्फ करण पटेल की जोड़ी को लोगों का बहुत प्यार मिला है. शो के खत्म होने के बाद दिव्यांका को खतरों के खिलाड़ी में देखा गया था, लेकिन करण पटेल अभी तक किसी भी शो में नजर नहीं आए है. करण ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 2023 में दारन छू नाम की फिल्म का बनाई थी पर ये फ्लॉप रही.
Image
Caption
शक्ति अरोड़ा को 'गुम है किसी के प्यार में' शो में देखा गया था. हालांकि लीप के कारण अचानक उन्हें बाहर जाना पड़ा. इसके बाद वो किसी शो में नजर नहीं आए.
Image
Caption
निया शर्मा को लाफ्टर शेफ के सीजन 1 में देखा गया था. वो कई म्यूजिक वीडियो में आ चुकी हैं पर इस समय वो छोटे पर्दे से दूर हैं.
Image
Caption
सुंबुल तौकीर खान को आखिरी बार काव्या: एक जज्बा एक जुनून में देखा गया था. उनका ये शो भी अचानक ही बंद हो गया. अब वो किसी भी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आ रही हैं.