Sugar Alternatives for Diabetes Patients: डायबिटीज एक लाइलाज गंभीर रोग है जिसके कारण ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ जाता है. ऐसे में मीठा खाने से परहेज करना पड़ता है लेकिन मीठी चीजें खाना एक ऐसी चीज है जिसका हर किसी का मन करता है. डायबिटीज से बचने के लिए इसका सबसे अच्छा उपाय (Diabetes Care) इसे काबू में रखना होता है. ऐसे में मीठा खाने से बचें लेकिन अगर आपका मीठा खाने (Natural Sugar) का खूब मन करता है तो आप इन 5 चीजों को ट्राई कर सकते हैं. इससे आपकी मीठा खाने की क्रेविंग कम होगी साथ ही ब्लड शुगर लेवल भी नहीं बढ़ेगा.
डायबिटीज में ट्राई करें ये मीठी चीजें (Natural Sugar Foods)
एप्पल सिरप
चीनी की जगह आप एप्पल सिरप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें नेचुरल शुगर होता है और इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी कम होता है. यह ब्लड शुगर के लेवल को नहीं बढ़ाता है. आपको इसका सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए.
खजूर
खजूर में मिठास होती है इसे खाने से आप मीठा खाने की लालसा को कम कर सकते हैं. खजूर में हाई फाइबर और एंटी ऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं. इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है जो मधुमेह रोगियों के लिए अच्छा होता है.
फल
मीठा खाने की इच्छा हो तो आपको फल खाने चाहिए. फलों में नेचुरल शुगर होती है यह साधारण चीनी की तुलना में डायबिटीज में कम नुकसानदायक होती है. हालांकि, आप सीमित मात्रा में फलों का सेवन करना चाहिए.
स्टीविया
स्टीविया चीनी की तुलना में काफी मीठा होता है लेकिन इसमें कैलोरीज कम मात्रा में होती हैं. यह शुगर के मरीजों के लिए फायदेमंद होती है. आप स्टेविया के साथ बने केक, कुकीज, मिठाई को खा सकते हैं.
कोकोनट शुगर
शुगर मरीज के लिए कोकोनट शुगर खाना भी सही होता है. यह इंसुलिन प्रतिरोध की संभावना को कम करता है. कोकोनट शुगर का इस्तेमाल आप सफेद चीनी के स्थान पर कर सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Diabetes
डायबिटीज का शिकार हैं लेकिन नहीं खत्म होती मीठा खाने की चाह? इन 5 चीजों को करें ट्राई