हेल्दी और फिट रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स सबसे पहले खानपान और जीवनशैली (Lifestyle) में सुधार करने की सलाह देते हैं, क्योंकि इनके कारण ही आजकल लोगों में डायबिटीज (Diabetes), हाइपरटेंशन, हृदय रोग और अन्य गंभीर बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. बता दें कि खाने-पीने की कई ऐसी चीजें हैं, जो आपको हेल्दी-फिट और जवां रखती हैं. इनमें काली किशमिश (Black Kishmish) भी शामिल है. 

एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर किशमिश (Black Kishmish) को सही तरीके से खाया जाए, तो इसके फायदे दोगुने हो जाते हैं. यह सेहत के लिए रामबाण साबित होते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं किशमिश खाने का सही तरीका और इसके फायदे क्या हैं...

किन बीमारियों में है फायदेमंद? 

ब्लड प्रेशर: किशमिश में मौजूद पोटेशियम शरीर में सोडियम के स्तर को बैलेंस करता है और इससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. इसकी यह खासियत बहुत कम लोगों को पता है.

नींद: भीगी हुई किशमिश नींद की समस्या में भी कमाल दिखा सकती है. इसके अंदर ऐसे प्राकृतिक तत्व होते हैं जो दिमाग को शांत करते हैं और अच्छी नींद लाने में मदद करते हैं.

यह भी पढ़ें:Bad Habits For Mental Health: मानसिक रूप से कमजोर कर सकती हैं ये बुरी आदतें, आज ही छोड़ दें वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

थकान: किशमिश एनर्जी बूस्टर का काम करती है, इसमें नेचुरल शुगर होती है जो तुरंत ऊर्जा देती है और इसमें मौजूद अमीनो एसिड वर्कआउट के बाद मसल्स की रिकवरी में सहायक होता है. 

हाइड्रेट: 150 ग्राम किशमिश को दो कप पानी में रातभर भिगोएं और सुबह खाली पेट सिर्फ उस पानी को पी लें, यह शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालता है और लिवर को साफ करता है, खून को शुद्ध करता है और पूरे शरीर को रिफ्रेश करता है.

क्या हैं अन्य फायदे? 

  • पुरुषों की फर्टिलिटी बढ़ती है
  • कब्ज से राहत मिलता है 
  • हड्डियां मजबूत बनती हैं
  • वजन बढ़ाने में मदद
  • खून बनाने में मदद
  • हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद

पानी में भिगोकर खाएं किशमिश

इसके लिए रात को पानी में भिगोकर 10 से 20 किशमिश रख दें और सुबह खाली पेट इन्हें खाएं. ये शरीर को पर्याप्त मात्रा में पोषण देने का काम करती हैं और इसमें मौजूद जरूरी विटामिन और मिनरल्स शरीर में अवशोषित हो जाते हैं. साथ ही इससे एंटीऑक्सीडेंट स्तर बढ़ जाता है और शरीर को नुकसानदायक टॉक्सिन्स से बचाने में मदद करता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.) 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
black raisins benefits use by soaking in water relieve gas acidity control blood pressure kali kishmish ka sevan kaise karen
Short Title
सालों-साल रहना है हेल्दी और जवां? पानी में भिगोकर खाना शुरू कर दें ये काली चीज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Black Kishmish
Caption

Black Kishmish

Date updated
Date published
Home Title

Healthy Lifestyle: सालों-साल रहना है हेल्दी और जवां? पानी में भिगोकर खाना शुरू कर दें ये काली चीज

Word Count
424
Author Type
Author