इन दिनों अलग-अलग तरह की गंभीर (Mysterious Disease) बीमारियां सामने आ रही हैं, हाल ही में उत्तर-पश्चिमी कांगों में अजीबोगरीब बीमारी की पहचान की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स मिस्ट्री डिजीज से अब तक 50 से ज्यादा (Mysterious Disease लोगों की मौत हो चुकी है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, लक्षण नजर आने के 48 घंटे में इंसान की (Mysterious Disease Death) मौत हो रही है. आखिर क्या है ये बीमारी, इसके लक्षण क्या हैं आइए जानते हैं इसके बारे में...
आखिर क्या है ये बीमारी?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस मिस्ट्री डिजीज में इंटरनल ब्लीडिंग होती है जो कि Hemorrhagic fever, इबोला, डेंग, येलो फीवर से जुड़े वायरस से हो सकती है, हालांकि अब तक के सैंपल की जांच की है तो पता चला है कि इस मिस्ट्री डिजीज का इन बीमारी से कोई कनेक्शन नहीं है. वहीं WHO इसपर अब अन्य कारणों की जांच कर रहे हैं, जिसमें मलेरिया, Viral Hemorrhagic Fever, टाइफाइड बुखार और मेनिनजाइटिस और फूड प्वाइजनिंग आदि शामिल है.
यह भी पढ़ें: कोलेस्ट्रॉल हाई होते ही बॉडी देने लगती है ये गंभीर संकेत, अनदेखी करने पर आ सकता हार्ट अटैक
ऐसे दिखते हैं लक्षण
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस मिस्ट्री डिजीज में शुरुआत में बुखार, उल्टी और इंटरनल ब्लीडिंग जैसे लक्षण नजर आते हैं. चिंता की बात यह है कि इसके लक्षण नजर आने के 48 घंटे में इंसान की मौत हो रही है. बताया जा रहा है कि चमगादड़ खाने वाले तीन बच्चों में सबसे पहले इस बीमारी के लक्षण दिखे थे और इसके बाद से मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मोटापे से लेकर डायबिटीज तक में रामबाण दवा है हींग का पानी, पीते ही मिलेंगे गजब के फायदे
WHO की राय
इस मिस्ट्री डिजीज पर WHO के अफ्रीका कार्यालय ने बताया है कि बोलोको गांव में इस बीमरी की शुरुआत हुई जब तीन बच्चों ने चमगादड़ खा लिया था, बताया जा रहा है कि इससे पहले कांगो के दूसरे हिस्से में मिस्ट्री डिजीज से कई लोगों की जान गई थी. हालांकि इस बीमारी को मलेरिया माना जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बीमारी से 400 से ज्यादा लोग बीमार थे और 79 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं ज्यादातर मामले और मौतें 14 साल के कम उम के बच्चों में पाई गई है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mystery Disease
कांगो में फैली Mysterious Disease ने ली 50 से ज्यादा लोगों की जान! लक्षण दिखने के बाद 48 घंटे में हो रही मौत