Apple Cider Vinegar Benefits- सेब का सिरका सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, आयुर्वेद में नेचुरल दवा के रूप में सदियों से इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण सेहत के लिए वरदान माने जाते हैं.
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रोजाना एक चम्मच सेब का सिरका पानी में मिलाकर पीने से आपको कई स्वास्थ्य लाभ (Health Benefits of Apple Cider Vinegar) मिल सकते हैं. तो आइए जानते हैं इसके फायदे क्या हैं और इसका इस्तेमाल किस तरह से करना फायदेमंद साबित होगा...
क्या हैं इसके फायदे?
वजन घटाने में फायदेमंद: इसमें मौजूद एसिटिक एसिड फैट बर्न करने की प्रक्रिया को तेज करता है और भूख को कंट्रोल करता है. इससे वजन घटाने में मदद मिलती है.
पाचन तंत्र: एसिडिटी, कब्ज या गैस की समस्या में भी सेब का सिरका फायदेमंद हो सकता है. यह पाचन एंजाइम्स को एक्टिव करता है और आंतों में गुड बैक्टीरिया को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है.
डायबिटीज: डायबिटीज के मरीजों के लिए सेब का सिरका फायदेमंद हो सकता है. यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को बेहतर बनाता है और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकता है.
डिटॉक्सिफिकेशन: यह शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है, लिवर और किडनी को साफ करके शरीर की नेचुरल डिटॉक्स प्रक्रिया को बढ़ाता है. सुबह गुनगुने पानी के साथ इसे पी सकते हैं.
इसके अलावा ये हैं फायदे
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद कर सकता है. यह आर्टरीज में जमे फैट को घटाकर दिल की बीमारियों के खतरे को कम किया जा सकता है. साथ ही यह इम्युनिटी बूस्टर का काम करता है.
कैसे करें इसका सेवन?
इसका सेवन आप कई तरीके से कर सकते हैं, इसके लिए एक गिलास गुनगुने पानी में 1-2 चम्मच कच्चा, अनफिल्टर्ड एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं. स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें आप शहद या नींबू का रस मिला सकते हैं. सुबह खाली पेट या खाने से 30 मिनट पहले इसका सेवन कर सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Apple Cider Vinegar Benefits
कई मर्ज का एक इलाज है 'Apple Cider Vinegar'! इस तरह करेंगे इस्तेमाल तो होगा डबल फायदा