खानपान में गड़बड़ी, खराब जीवनशैली (Bad Lifestyle) और अन्य कई कारणों की वजह से आजकल लोग पेट से जुड़ी बीमारियों से परेशान रहते हैं. ऐसी स्थिति में ब्लोटिंग होने लगती है, कभी खाना खाने का मन नहीं करता, तो कभी उबकाई औ उल्टी जैसा महसूस होता है. लेकिन, आज हम आपको पेट से जुड़ी एक ऐसी बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो डायबिटीज (Diabetes) में शुगर लेवल को कंट्रोल में नहीं करने से होता है.

इस बीमारी में पेट की गति धीमी पड़ जाती है, जिससे कई (Gastroparesis or Diabetes) तरह की गंभीर समस्या होने लगती हैं. ऐसे में अगर आप भी डायबिटीज के मरीज हैं तो इस बीमारी, इसके लक्षण और बचाव के बारे में जरूर जान लें... 

क्या है ये बीमारी?  (Gastroparesis)
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक जब डायबिटीज कंट्रोल में नहीं होती, तो इसके कारण गैस्ट्रोपेरेसिस नाम की बीमारी हो सकती है. इस बीमारी में पेट की गति कम हो जाती है. इसके अलावा कुछ इंफेक्शन भी गैस्ट्रोपेरेसिस का कारण बनते हैं. वहीं पेट की सर्जरी के बाद भी ये दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा कुछ ऑटोइम्यून बीमारियों में भी पेट की गति धीमी हो जाती है, जिसके कारण गैस्ट्रोपेरेसिस हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Anjeer Benefits: इन 6 लोगों के लिए वरदान से कम नहीं अंजीर! इस तरह खाएंगे तो मिलेगा डबल फायदा

क्या हैं इसके लक्षण?   (Gastroparesis Symptoms)

  • पेट फूलना
  • भूख न लगना
  • बार-बार उल्टी आना या उल्टी जैसा महसूस होना
  • वजन का कम होना

इसका क्या है इलाज?  (Gastroparesis Treatment)
गैस्ट्रोपेरेसिस से बचने के लिए ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखना सबसे ज्यादा जरूरी है, क्योंकि शुगर कंट्रोल में रहने से गैस्ट्रोपेरेसिस की संभावना कम हो जाती है. दरअसल, लंबे समय तक शुगर लेवल अगर कंट्रोल में न रहे तो इससे पेट की नसों और मांसपेशियों को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे गैस्ट्रोपेरेसिस की बीमारी हो सकती है. ऐसे में शुगर लेवल को कंट्रोल में रखना बहुत जरूरी है. इसके अलावा साफ-सुथरा और सेहतमंद खाना भी इससे बचने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: कहीं आपके शरीर में तो नहीं Vitamin B12 की कमी? दिखें ये लक्षण तो तुरंत दें ध्यान

 इसकी जांच के लिए एंडोस्कोपी, इलेक्ट्रोगैस्ट्रोग्राफी और गैस्ट्रिक एंप्टिंग स्टडीज़ से की जाती है. इलाज के लिए प्रोकायनेटिक दवाएं दी जाती हैं. ये दवाएं पेट की गति सुधारती हैं और इसके लक्षणों को कम करने का काम करती हैं. हालांकि कुछ गंभीर मामलों में सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है, इसमें गैस्ट्रिक बाईपास किया जाता है. 

(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
gastroparesis due to high sugar levels uncontrolled diabetes know gastroparesis causes symptoms and treatment
Short Title
Diabetes दे सकती है पेट से जुड़ी ये गंभीर बीमारी, इन लक्षणों को न करें इग्नोर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gastroparesis or Diabetes
Caption

Gastroparesis or Diabetes

Date updated
Date published
Home Title

Diabetes दे सकती है पेट से जुड़ी ये गंभीर बीमारी, इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज

Word Count
449
Author Type
Author