आयुर्वेद में लौंग को आयुर्वेदिक (Clove Health) औषधि बताया गया है, जो कई बीमारियों में रामबाण दवा का काम करता है. यही वजह है कि इसका इस्तेमाल हजारों सालों से कई परेशानियों को दूर करने के लिए किया जाता रहा है. (Clove Health Advantages) आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक लौंग में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो दांत दर्द की समस्या के साथ इन बीमारियों को दूर रखने में मदद करते हैं.
ऐसे में अगर आप दांत दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं, साथ ही इन बीमारियों को दूर रखना चाहते हैं तो डाइट में लौंग शामिल कर सकते हैं. इसका असर आपको जल्द ही देखने को मिलेगा..
पाचन तंत्र रखे दुरुस्त
लौंग डाइजेस्टिव एंजाइम्स को एक्टिव करता है, इससे गैस, अपच और एसिडिटी की समस्या दूर हो सकती है. इससे पेट की जलन और सूजन से भी राहत मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: Measles Outbreak: अमेरिका में खसरा का प्रकोप, जानें क्या है ये बीमारी, भारत कब आए थे इसके सबसे ज्यादा मामले?
दांतों और मसूड़ों को रखे स्वस्थ
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक लौंग में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंह के बैक्टीरिया को खत्म कर सांसों की दुर्गंध को दूर करते हैं और यह दांतों के दर्द और मसूड़ों की सूजन में भी लाभदायक होता है.
इन समस्याओं को रखे दूर
- हड्डियों को बनाए मजबूत
- रेस्पिरेटरी सिस्टम को रखे हेल्दी
- ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करे
- सिरदर्द और माइग्रेन में राहत दे
- वजन घटाने में सहायक
- स्ट्रेस और एंजाइटी कम करे
- बीमारियों से लड़ने की बढ़ाए क्षमता
5 तरह की मछलियां, जिन्हें खाने से घोड़े जैसा तेज दौड़ता है दिमाग, बढ़ता है Brain Power
कैसे करें इसका सेवन?
आप इसका सेवन कई तरीके से कर सकते हैं, लौंग को चाय में डालकर पी सकते हैं, या फिर 1 या 2 लौंग चबा भी सकते हैं. वहीं लौंग का तेल त्वचा पर या सिरदर्द के इलाज के लिए प्रयोग किया जा सकता है. इसके अलावा दांत दर्द होने पर लौंग का तेल लगाएं या फिर लौंग को दांतों के नीचे दबाएं. इन आसान तरीकों से आप लौंग का सेवन कर सकते हैं. इससे आपको फायदा जरूर होगा. हालांकि, इसके इस्तेमाल से पहले हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Clove Benefits
Clove Benefits: दांत दर्द ही नहीं, इन समस्याओं को भी दूर रखता है लौंग, बस इस तरह करें सेवन