बच्चों की सेहत को लेकर खास सावधानी (Kids Health) बरतना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि छोटी-छोटी आदतें बच्चों को गंभीर रूप से बीमार कर सकती हैं. ऐसी ही एक आदत है बच्चों को Plastic Tiffin Box में लंच पैक कर के देना. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो तुरंत सावधान (Kids Lunch Box) हो जाएं. इसका बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है और इससे बच्चे गंंभीर बीमारी की चपेट में भी आ सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं बच्चों को Plastic Tiffin Box में लंच पैक कर के देना कितना खतरनाक है और इसका बच्चों की सेहत पर क्या असर पड़ता है...
क्या हैं इसके नुकसान?
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि प्लास्टिक के लंच बॉक्स में बीपीए नामक एक ऐसा रसायन होता है, जो खाने में मिलकर सेहत से जुड़ी समस्याओं का कारण बनता है. ये रसायन खाने में मिल जाते हैं और बच्चों के शरीर में पहुंचने पर बीमारियों का जोखिम बढ़ाते हैं. इतना ही नहीं प्लास्टिक के लंच बॉक्स में मौजूद माइक्रोप्लास्टिक क्रॉनिक सूजन, हृदय संबंधी रोग, मधुमेह, न्यूरोडीजेनेरेटिव रोग, कैंसर, और स्ट्रोक जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है.
यह भी पढ़ें: क्या जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली महिलाओं में ज्यादा होता है Heart Disease का जोखिम?
इसलिए बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी माइक्रोप्लास्टिक से बचने के लिए प्लास्टिक को इस्तेमाल कम करना चाहिए.
खाने की गुणवत्ता पर भी पड़ता है असर
इसका असर खाने की गुणवत्ता पर भी पड़ सकता है. दरअसल जब गर्म खाने को प्लास्टिक के लंच बॉक्स में पैक किया जाता है तो तपिश से प्लास्टिक हीट होता है और यह खाने में मिल जाता है. इससे खाने की गुणवत्ता भी खराब होती है. इससे बच्चों को पेट में दर्द जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं.
क्या करें?
बच्चों की इस तरह के गंभीर समस्याओं से बचाए रखने के लिए आप प्लास्टिक लंच बॉक्स की स्टील के लंच बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा ग्लास के लंच बॉक्स भी बच्चों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं. वहीं आप चाहें तो बैम्बू के लंच बॉक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये इको-फ्रेंडली होते हैं और इससे सेहत को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Plastic lunch box is dangerous for your children
बच्चों को अगर Plastic Tiffin Box में देते हैं Lunch, तो अभी कर दें बंद, हो सकते हैं ये नुकसान