Eye Twitching Causes: कई बार लोगों को आंख फड़कने की समस्या होने लगती है. ज्योतिष में इसे शुभ-अशुभ माना जाता है. लेकिन मेडिकल साइंस में इसका मतलब अलग होता है. यह कई गंभीर बीमारियों के कारण हो सकता है. अगर लंबे समय तक आंख फड़कने की समस्या होती है तो ऐसे में आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

किसी की आंख कुछ देर के लिए फड़कती है तो कुछ देर के लिए आंख फड़कना सामान्य हो सकता है. हालांकि, अगर आंख फड़कने की समस्या बनी रहती है ऐसे में यह पलक की मांसपेशियों में ऐंठन के कारण हो सकता है. आंख फड़कने को  मेडिकल की भाषा में मायोकिमिया (Myokymia) कहते हैं. चलिए आज आपको आंख फड़कने के कारणों के बारे में बताते हैं.

आंख फड़कने के पीछे कारण (Causes Behind Eye Twitching)
हेमीफेशियल स्पाज्‍म (Hemifacial Spasm)

आंख के फड़कने के पीछे हेमीफेशियल स्पाज्‍म कारण हो सकता है. इसमें चेहरे का आधा हिस्सा सिकुड़ जाता है. ऐसे में आंख पर प्रेशर पड़ता है. चेहरे की मसल्स के सिकुड़ने के कारण ऐसा होता है.


एनेस्थीसिया के कारण डिलीवरी के बाद महिलाओं को हो सकते हैं ये साइड इफेक्ट्स, घबराने की जगह ऐसे रखें ध्यान


बिनाइन इसेन्शियल ब्लेफेरोस्पाज्‍म (Benign Essential Blepharospasm)

इस बीमारी में आंखों की मांसपेशियां सिकुड़ जाती है. जिसकी वजह से पलक बंद करने पर दर्द महसूस होता है. पलक बंद करने पर दर्द होता है और आंखों पर सूजन आ जाती है. इसके कारण आंख फड़कने लगती है.

आईलिड मायोकेमिया (Eyelid Myokymia)

आईलिड मायोकेमिया के कारण आंख फड़कने लगती है. ऐसा स्ट्रेस लेने के कारण, आंखों में थकान, कैफीन के अधिक सेवन, और नीं पूरी न होने पर होता है.

कैसे बंद करें आंख का फड़कना?

आंख के फड़कने को रोकने के लिए आप आंखों को आराम दें. आई ड्रॉप डालें और हेल्दी चीजें खाएं. आंखों की नियमित जांच कराएं. अगर आपको आराम नहीं मिलता है तो डॉक्टर से संपर्क करें.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
reason of eye twitching not good or bad Blinking Eyes indicates this disease aankh fadakna ka karan
Short Title
आंख फड़कने पर शुभ-अशुभ के चक्कर में ना पड़े, इस गंभीर बीमारी का है वॉर्निंग साइन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Eye Twitching
Caption

Eye Twitching

Date updated
Date published
Home Title

आंख फड़कने पर शुभ-अशुभ के चक्कर में ना पड़े, इस गंभीर बीमारी का है वॉर्निंग साइन

Word Count
360
Author Type
Author