Eye Twitching Causes: कई बार लोगों को आंख फड़कने की समस्या होने लगती है. ज्योतिष में इसे शुभ-अशुभ माना जाता है. लेकिन मेडिकल साइंस में इसका मतलब अलग होता है. यह कई गंभीर बीमारियों के कारण हो सकता है. अगर लंबे समय तक आंख फड़कने की समस्या होती है तो ऐसे में आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
किसी की आंख कुछ देर के लिए फड़कती है तो कुछ देर के लिए आंख फड़कना सामान्य हो सकता है. हालांकि, अगर आंख फड़कने की समस्या बनी रहती है ऐसे में यह पलक की मांसपेशियों में ऐंठन के कारण हो सकता है. आंख फड़कने को मेडिकल की भाषा में मायोकिमिया (Myokymia) कहते हैं. चलिए आज आपको आंख फड़कने के कारणों के बारे में बताते हैं.
आंख फड़कने के पीछे कारण (Causes Behind Eye Twitching)
हेमीफेशियल स्पाज्म (Hemifacial Spasm)
आंख के फड़कने के पीछे हेमीफेशियल स्पाज्म कारण हो सकता है. इसमें चेहरे का आधा हिस्सा सिकुड़ जाता है. ऐसे में आंख पर प्रेशर पड़ता है. चेहरे की मसल्स के सिकुड़ने के कारण ऐसा होता है.
बिनाइन इसेन्शियल ब्लेफेरोस्पाज्म (Benign Essential Blepharospasm)
इस बीमारी में आंखों की मांसपेशियां सिकुड़ जाती है. जिसकी वजह से पलक बंद करने पर दर्द महसूस होता है. पलक बंद करने पर दर्द होता है और आंखों पर सूजन आ जाती है. इसके कारण आंख फड़कने लगती है.
आईलिड मायोकेमिया (Eyelid Myokymia)
आईलिड मायोकेमिया के कारण आंख फड़कने लगती है. ऐसा स्ट्रेस लेने के कारण, आंखों में थकान, कैफीन के अधिक सेवन, और नीं पूरी न होने पर होता है.
कैसे बंद करें आंख का फड़कना?
आंख के फड़कने को रोकने के लिए आप आंखों को आराम दें. आई ड्रॉप डालें और हेल्दी चीजें खाएं. आंखों की नियमित जांच कराएं. अगर आपको आराम नहीं मिलता है तो डॉक्टर से संपर्क करें.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Eye Twitching
आंख फड़कने पर शुभ-अशुभ के चक्कर में ना पड़े, इस गंभीर बीमारी का है वॉर्निंग साइन