जोड़ों में दर्द (Joint Pain ) की समस्या इन दिनों आम होती जा रही है, इसका एक बड़ा कारण जोड़ों में यूरिक एसिड (Uric Acid) का जमना भी है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, खराब खानपान और जीवनशैली, कम फिजिकल एक्टिविटी (Bad Lifestyle) से लोगों में यूरिक एसिड की समस्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में आज हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यूरिक एसिड (Uric Acid Treatment) का स्तर बढ़ाने का काम करते हैं.
अगर आपमें भी हैं ये आदतें तो तुरंत इसपर सुधार कर लें, वरना आपको गंभीर समस्याएं उठानी पड़ सकती हैं, तो आइए जानते हैं इन गलत आदतों के बारे में...
किन गलतियों से बढ़ता है यूरिक एसिड?
- एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप मीठा ज्यादा खाते हैं, तो आपकी यह आदत यूरिक एसिड बढ़ा सकती है. दरअसल, इस स्थिति में ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है और ब्लड ग्लूकोज बढ़ता है, जिससे हार्मोन्स भी इंबैलेंस होने लगते हैं, जो यूरिक एसिड बढ़ाने का काम करती हैं.
- बहुत ज्यादा शराब, विशेष रूप से बीयर और डिस्टिल्ड लिकर, यूरिक एसिड स्तर को बढ़ा सकती है. इसलिए, इनका सेवन सीमित या बंद कर देना ही फायदेमंद होगा. इससे आपका शरीर भी पूरी तरह से स्वस्थ रहेगा.
- कम पानी पीने की आदत यूरिक एसिड बढ़ा सकती है. इससे बॉडी में डिहाइड्रेशन होने लगती है और इस कारण किडनी को वेस्ट फिल्टर करने में मुश्किल होती है. इसकी वजह से यूरिक एसिड शरीर से बाहर नहीं निकल पाता है.
- केक, बिस्किट और पेस्ट्री बहुत ज्यादा खाने से भी यूरिक एसिड बनता है. क्योंकि इन चीजों को मैदा और शुगर से तैयार किया जाता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये चीजें पचने के बजाय शरीर में गड़बड़ करने लगती हैं. इससे टॉक्सिन बढ़ जाते हैं और यूरिक एसिड बढ़ने लगता है.
- रिफाइंड प्रोडक्ट्स के ज्यादा सेवन से शरीर में टॉक्सिन और वेस्ट बढ़ सकता है, इससे शरीर में यूरिक एसिड ज्यादा हो जाता है और शरीर में अन्य तरह की गंभीर समस्याएं होने लगती हैं.
यह भी पढ़ें: बॉडी बनाने के लिए आप भी ले रहे हैं Supplements, इंफर्टिलिटी की बढ़ सकती है समस्या, जानें वजह
क्या करें
- वजन कंट्रोल में रखें
- नियमित व्यायाम करना है जरूरी
- शुगर लेवल कंट्रोल में रखें.
- खूब पानी पिएं
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Uric Acid
आपकी इन गलतियों से जोड़ों में जमने लगता है Uric Acid, होती है भंयकर दर्द की समस्या