भारत में हेल्थकेयर सर्विसेस (Health Care Services) को बेहतर बनाने और स्वास्थ्य सेवाओं तक हर व्यक्ति की पहुंच को सुगम बनाने के लिए लगातार कोशिश जारी है. इसी कड़ी में आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने बताया कि केंद्र सरकार एक खास ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) पर काम कर रही है, जिसका उद्देश्य ग्लोबल हेल्थकेयर डेस्टिनेशन के तौर पर देश की स्थिति को और मजबूत करना है. 

ये नया डिजिटल प्लेटफॉर्म (Medical Value Travel) हॉस्पिटल, सर्विस प्रोवाइडर, ट्रैवल एजेंट, होटल, ट्रांसलेटर और दूसरी सपोर्ट फीचर्स या सुविधाओं को एक (Medical Tourism) ही जगह पर जोड़ेगा... 

एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगा सबकुछ

प्रतापराव जाधव ने 'मेडिकल वैल्यू ट्रैवल' (MVT) के बारे में बताते हुए कहा कि 'हमारा टारगेट ट्रीटमेंट से लेकर सफर के इंतजाम तक और इलाज के बाद की देखभाल को लेकर मरीजों के तजुर्बे को बेहतर बनाना है.' इसके अलावा इसमें हेल्थकेयर इकोसिस्टम को अहम शहरों से आगे बढ़कर टियर-2 और टियर-3 क्षेत्रों तक बढ़ाना भी शामिल है. 

बता दें कि मेडिकल वैल्यू ट्रैवल को मेडिकल टूरिज्म भी कहा जाता है, जिसमें उन मरीजों को शामिल किया जाता है जो किसी हेल्थकेयर सर्विस के लिए दूसरे देश में यात्रा करते हैं.  सरकार इस 'मेडिकल वैल्यू ट्रैवल' प्रॉसेस को और बेहतर बनाने के लिए प्राइवेट प्लेयर्स के साथ अपने सहयोग को मजबूत करना चाहती है. 

रेगुलेशन की बात
नीति आयोग के सदस्य प्रोफेसर विनोद के. पॉल ने कहा कि इस क्षेत्र में रेगुलेशन भी जरूरी है, उन्होंने उद्योग जगत के प्लेयर्स से स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं के लिए अनुपालन बोझ को कम करने के तरीकों पर सुझाव देने का भी आग्रह किया और कहा कि मेडिकल वैल्यू ट्रैवल के विकास में वीजा सुविधा अहम भूमिका निभाती है, जो अलग-अलग देशों के बीच पारदर्शिता और ट्रस्ट बिल्डिंग की जरूरत को उजागर करती है.  इसके अलावा टेलीमेडिसिन को लेकर पॉल ने कहा कि दूसरे देशों में मरीजों को दूर से सलाह देते समय कानूनी चुनौतियां पैदा होती हैं. 

भारत में  मेडिकल वैल्यू ट्रैवल मार्केट 

भारत का मेडिकल वैल्यू ट्रैवल मार्केट 2024 में 7.69 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया और 2029 तक इसके 14.31 बिलियन डॉलर तक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं देश मौजूदा वक्त में ग्लोबल मार्केट शेयर का 18 फीसदी रखता है, जो कि  मेडिकल वैल्यू ट्रैवल इंडेक्स में दुनिया में 10वें स्थान पर है. इस नए डिजिटल पोर्टल से इंटरनेशनल पेशेंट के लिए भारत की हेल्थकेयर सर्विसेस को बढ़ाने और देश की अलग अलग मेडिकल सर्विसेज को ग्लोबल लेवल पर प्रमोट करने में अहम रोल अदा करने की उम्मीद है. 
 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
what is medical value travel MVT government will launch MVT portal soon by ministry of ayush india health news
Short Title
क्या है 'Medical Value Travel'? मरीजों के लिए सरकार जल्द लॉन्च करेगी ये पोर्टल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
'Medical Value Travel
Caption

'Medical Value Travel

Date updated
Date published
Home Title

क्या है 'Medical Value Travel'? मरीजों के लिए सरकार जल्द लॉन्च करेगी ये खास पोर्टल

Word Count
442
Author Type
Author