एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और फिल्ममेकर-ऑथर ताहिरा कश्यप दोबारा से ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) की शिकार हो गई हैं, बता दें कि साल 2018 में उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. अब 7 साल बाद उन्हें दोबारा ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके ताहिरा ने इसकी जानकारी दी. पोस्ट के जरिए उन्होंने नियमित जांच की सलाह दी और कहा कि वह फिर से पूरी ताकत से लड़ेंगी.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कई बार कैंसर ट्रीटमेंट और रिकवरी के बाद भी दोबारा हो जाता है, इस स्थिति को रिकरेंट ब्रेस्ट कैंसर (Recurrent Breast Cancer) के नाम से जाना जाता है. ऐसे में सवाल है, ऐसा क्यों होता है और इलाज के बाद क्यों उभर आती है ये समस्या?
ताहिरा कश्यप ने पोस्ट कर दी ये जानकारी
ताहिरा कश्यप ने पोस्ट करते हुए लिखा कि सात साल बाद फिर से या नियमित जांच की ताकत के बाद सामने आया है. मैं इसे दूसरे नजरिए से देखना चाहूंगी और सभी को यही सलाह दूंगी कि समय-समय पर मैमोग्राम यानी टेस्ट करवाते रहें, मेरे लिए यह दूसरा राउंड है… और मैं अब भी मजबूती से लडूंगी.
दोबारा क्यों उभर आता है ब्रेस्ट कैंसर?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ब्रेस्ट कैंसर के ट्रीटमेंट के दौरान कैंसर सेल्स को नष्ट किया जाता है, जिससे कैंसर के बढ़ने की संभवना कम हो जाती है. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है जब कैंसर सेल्स पूरी तरह नष्ट नहीं होती और ये वापिस आने लगते हैं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि रिकरेंट ब्रेस्ट कैंसर कुछ महीनों या वर्षों में भी लौट सकता है.
यानी एक सफल ट्रीटमेंट होने के बाद आपको दोबारा ब्रेस्ट कैंसर होने का रिस्क हो सकता है. इसलिए ब्रेस्ट कैंसर से रिकवरी के बावजूद, नियमित रूप से अपना चेकअप करवाते रहना बेहद जरूरी है. ताहिरा भी यही सलाह देती हैं.
रिकरेंट ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण क्या हैं?
रिकरेंट ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि कैंसर किस जगह से फैलना शुरू कर रहा है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर रिकरेंट कैंसर, ऑरिजिनल कैंसर की ही तरह लौट रहा होता है तो इसके सामान्य लक्षण हो सकते हैं. दूसरी ओर अगर कैंसर अलग जगह या अलग तरह से फैल रहा है तो इसके लक्षण भिन्न हो सकते है. इन दोनों ही स्थिति में आपको ये सामान्य लक्षण नजर आ सकते हैं...
- ब्रेस्ट में गांठ या उभार होना, जो चेस्ट के पास भी हो सकता है
- निप्पल में बदलाव होना या निप्पल से डिस्चार्ज होने की समस्या
- त्वचा में सूजन की समस्या
- प्रभावित हिस्से में दाग होना
- असामान्य रूप से सेल्स टिश्यू का बढ़ना
- सीने में लगातार दर्द
- निगलने में कठिनाई
- एक हाथ या कंधे में दर्द, सूजन या सुन्नपन होना
- आर्मपिट में लिंफ नोड्स में सूजन की समस्या
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Tahira Kashyap दोबारा हुईं Breast Cancer की शिकार
Tahira Kashyap फिर हुईं Breast Cancer की शिकार, आखिर इलाज के बाद दोबारा क्यों उभर आती है ये समस्या