किसी भी बीमारी के पनपने (White Blisters) पर हमारा शरीर हमें संकेत देने लगता है. हालांकि, कई बार लोग इन संकेतों पर उतना ध्यान नहीं देते हैं, जिससे बीमारी बढ़ने लगती है. मुंह में होने वाले छाले भी इनमें से एक हैं, जिसपर लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन, बार-बार अगर मुंह में सफेद छाले (White Blisters Causes) पड़ रहे हैं, तो इसे भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. क्योंकि यह इस बात की ओर इशारा करते (Health Tips) हैं कि आप लाइफस्टाइल और डाइट से जुड़ी कमियों के शिकार हैं...
मुंह में सफेद छाले होने के 3 बड़े कारण
स्ट्रेस
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्ट्रेस शरीर में सफेद छालों का कारण बन सकता है. स्ट्रेस की स्थिति में बॉडी एल्कलाइन हो जाती है और शरीर की गर्मी बढ़ जाती है, जिसे शरीर झेल नहीं पाता है. ऐसे में ये स्किन व टिशूज के जरिए बाहर नजर आने लगता है और सफेद छाले आपको परेशान करने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक से पहले मिलते हैं ये 5 संकेत, पहचानने में थोड़ी सी देरी करने पर जा सकती है जान
विटामिन की कमी
शरीर में विटामिन B, खासतौर से विटामिन बी12 की कमी से मुंह में सफेद छाले की समस्या हो सकती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये जीभ और मुंह के वातावरण को साफी सेंसिटिव बना देता है और इससे मुंह में सफेद छाले हो सकते हैं. इसके अलावा आयरन, विटामिन B3, विटामिन B6 और विटामिन C की कमी होने पर भी मुंह में छाले हो सकते हैं. इसलिए इसपर तुरंत ध्यान देना जरूरी है.
एसिडिक फूड्स
इसके अलावा एसिडिक फूड्स, जैसे कि गर्म चीजें या ज्यादा तेल मसाले वाली चीजें मुंह में सफेद छाले हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में ज्यादा कोल्ड ड्रिंक पीना, फास्ट फूड का सेवन, ज्यादा मिर्च और गर्म मसाले का सेवन, पेट को एसिडिक कर देता है, जिससे मुंह में सफेद छाले की समस्या हो सकती है.
हो सकते हैं ये कारण
चोट लगना: दंत चिकित्सा प्रक्रिया के दौरान चोट लगना या गलती से गाल या जीभ कट जाने के कारण भी ये समस्या हो सकती है.
यह भी पढ़ें: दिन में धूप तो शाम में सर्द हवा, बदलता मौसम कर ना दे बीमार, ऐसे रखें अपना ख्याल
बैक्टीरिया या एलर्जी होना: इसके अलावा हेलिकोबैक्टर पाइलोरी नामक बैक्टीरिया की वजह से मुंह में छाले की समस्या हो सकती है.
खराब खान-पान के कारण: वहीं ज्यादा तीखा, गर्म, मसालेदार, या एसिडिक खाना खाने से मुंह में छाले पड़ सकते हैं.
कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली: बता दें कि ये समस्या आपको कमजोर इम्यूनिटी के कारण भी हो सकती है और वायरल संक्रमण या एंटीबायोटिक लेने से प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो सकती है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

White Blisters Sign
White Blisters Causes: बार-बार मुंह में पड़ रहे हैं सफेद छाले? कहीं इन बीमारियों के संकेत तो नहीं