वैज्ञानिकों का मानना है कि आज भी इंसानों का शरीर धीरे-धीरे बदल रहा है, एक्सपर्ट्स के मुताबिक हजारों सालों से चली आ रही विकास की प्रक्रिया (Evolution Process) अब भी जारी है, इसका असर हमारे शरीर पर साफ नजर भी आ रहा है. वैज्ञानिकों का दावा है कि इस बदलाव के दौरान इंसान एक ऐसा अंग खो रहे हैं, जो हमारे लिए बहुत ही जरूरी माने जाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस बदलाव में मानव शरीर के कौन से अंग गायब हो रहे हैं, इसके बारे में स्टडी क्या कहती है... 

क्या कहती है स्टडी
ऑस्ट्रेलिया की फ्लिंडर्स यूनिवर्सिटी की वैज्ञानिक डॉ. टेगन लुकास द्वारा की गई 2020 की एक स्टडी के अनुसार, इंसान के जबड़े समय के साथ छोटे होते जा रहे हैं और यह बदलाव खान-पान की आदतों की वजह से हो रहा है. वैज्ञानिकों के मुताबिक पुराने समय में इंसान कच्चा मांस और सख्त भोजन खाता थे, जिसके लिए मजबूत जबड़े की जरूरत थी. हालांकि अब हमारा भोजन सॉफ्ट और प्रोसेस्ड हो गया है, जिससे जबड़े पर कम दबाव पड़ता है. इसकी वजह से ये धीरे-धीरे छोटे होते जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कोलेस्ट्रॉल हाई होते ही बॉडी देने लगती है ये गंभीर संकेत, अनदेखी करने पर आ सकता हार्ट अटैक

अक्ल की दाढ़ भी हो रही है गायब
दांतों के विशेषज्ञों द्वारा की गई एक स्टडी के मुताबिक, 5 से 37 प्रतिशत लोग अब बिना अक्ल दाढ़ के पैदा हो रहे हैं.  वैज्ञानिकों के मुताबिक पहले के समय में, इंसान के बड़े जबड़े में अक्ल दाढ़ के लिए पर्याप्त जगह होती थी. हालांकि आज के समय में जबड़े छोटे होने के कारण कई बार अक्ल दाढ़ निकलने में परेशानी होती है फिर ये निकलती ही नहीं है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक कृषि और औद्योगिक क्रांति के बाद से यह बदलाव और तेज हुआ है.

माइक्रो-एवोल्यूशन 
अध्ययन के मुताबिक इंसान के शरीर में ‘माइक्रो-एवोल्यूशन’ हो रहा है, यानी मानव शरीर में छोटे-छोटे बदलाव तेजी से हो रहे हैं, जिनका असर कुछ ही पीढ़ियों में नजर आ रहा है. इसका बड़ा उदाहरण है इंसान की बांह में मौजूद 'मीडियन आर्टरी'. यह एक एक्स्ट्रा ब्लड वैसेल है, जो सामान्यतः भ्रूण में बनती है और जन्म के बाद गायब हो जाती है. 

हाल ही के सालों में आर्टरी की मौजूदगी बढ़ गई है और 19वीं सदी के बाद से इस आर्टरी की मौजूदगी में तेजी से वृद्धि हुई है. वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाली पीढ़ियों में यह स्थायी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: मोटापे से लेकर डायबिटीज तक में रामबाण दवा है हींग का पानी, पीते ही मिलेंगे गजब के फायदे

आने वाले समय में होगा बदलाव
वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले समय में इंसान के शरीर में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसमें पैरों में एक्स्ट्रा हड्डियां और हड्डियों के बीच असामान्य जोड़ बनना आदि शामिल है. वैज्ञानिकों के मुताबिक यह बदलाव हमारी लाइफस्टाइल और टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव के कारण हो रहे हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Which organ will disappear from the human body in future evolution of humans body evolution process of humans body
Short Title
वैज्ञानिकों का दावा, इंसानों के शरीर से ये अंग हो रहे हैं गायब! बदल रही बाॅडी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Evolution Of Humans,
Caption

Evolution Of Humans,

Date updated
Date published
Home Title

वैज्ञानिकों का दावा, इंसानों के शरीर से ये अंग हो रहे हैं गायब! धीरे-धीरे बदल रही है बाॅडी

Word Count
532
Author Type
Author