शरीर का तापमान यानी Normal Body Temperature कितना होता है, यह लगभग हर किसी को पता होता है. साइंस की क्लास में छोटे-छोटे बच्चों को भी यह रटा दिया जाता है. लेकिन, अब शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है इसका जवाब बदल चुका है. जी हां, हाल ही में आए एक स्टडी के मुताबिक मानव शरीर का औसत तापमान अब पहले जैसा नहीं रहा, यह बदल चुका है. बता दें कि इंसानों के शरीर का नॉर्मल टेंपरेचर लंबे समय से 36.6 डिग्री सेल्सियस (98.6°F) माना जाता रहा है. हालांकि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए एक शोध ने इस परंपरागत (Fever Temperature) धारणा को तोड़ते हुए नए फैक्ट सामने रखे हैं...

क्या कहती है स्टडी?
इस स्टडी में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की डॉ. पार्सनेट और उनकी टीम ने 2008 से 2017 तक स्टेनफोर्ड हेल्थ केयर में देखे गए 6 लाख वयस्क रोगियों के तापमान का विश्लेषण किया. इसके लिए उस दिन का समय भी नोट किया जब तापमान लिया गया था, साथ ही प्रत्येक मरीज की उम्र, लिंग, वजन, ऊंचाई, बॉडी मास इंडेक्स, दवाएं और हेल्थ कंडीशन के बारे में भी लिखा गया. इसका रिजल्ट देखा गया तो पाया गया जो सामान्य मानव शरीर का तापमान मापा वह 36.2°C और 36.8°C (97.3°F ओर 98.2°F) के बीच रहा, जो आम मानक से कम है.

यह भी पढ़ें: सर्दी में साइनस की वजह से सांस लेना भी हुआ मुश्किल तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, मिलेगी राहत

क्या है इसका बड़ा कारण? 
एक्सपर्ट्स का मानना है कि औसत शरीर के तापमान में कमी का कारण मेटाबॉलिज्म की दर हो सकती है, इंफ्लेमेशन में कमी इसका कारण हो सकता है. क्योंकि इससे ही शरीर के हर तरह के प्रोटीन का निर्माण होता है, जिससे मेटाबॉलिज्म की दर बढ़ती है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि पिछले दो शताब्दियों में लोगों की सेहत में कुछ सुधार और कुछ बदलाव हुआ है, हमारे शरीर के लिहाज से हम बदले हैं और हमारा वातावरण भी बदला है और इसके कारण बैक्टीरिया और वायरस के साथ हमारे संबंध भी बदले हैं. 

इसके अलावा पहले के समय में संक्रमण और बीमारियों के चलते शरीर में सूजन अधिक रहता था, जिससे शरीर का तापमान अधिक रहता था. हालांकि आज की लाइफस्टाइल में मरीजों और संक्रमणों की दर में कमी आई है, जिससे मानव शरीर का औसत तापमान भी कम हो गया है. 

मानवा शरीर के तापमान का कौन सा रेंज माना जाता है बुखार?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक शरीर का तापमान एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में और दिन के अलग-अलग समय पर भिन्न हो सकता है, हालांकि आमतौर पर यह 36.2°C और 36.8°C (97.3°F ओर 98.2°F) के बीच ही होता है. वहीं अगर हम बुखार की बात करें तो 98.2 तक शरीर का तापमान बुखार की श्रेणी नहीं आता है, 100.4°F (38°C) या उससे अधिक तापमान पर बुखार की दवा खाने की जरूरत होती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
why normal body temperature of human being changing 98 6 f body temperature is not normal new study reveals
Short Title
36.6°C नहीं, बदल चुका है इंसानों का Normal Body Temperature! स्टडी में खुलासा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Why normal body temperature of human being changing
Caption

Why normal body temperature of human being changing

Date updated
Date published
Home Title

36.6°C नहीं, बदल चुका है इंसानों का Normal Body Temperature! जानें किस Range पर माना जाता है बुखार

Word Count
513
Author Type
Author