Disease that Spread Women To Men: महिलाओं में होने वाली एक ऐसी बीमारी जो महिलाओं से पुरुषों में आसानी से फैलती है. यह एक HPV ह्यूमन पैपिलोमा वायरस है. यह एक गंभीर यौन संक्रमण है जिसे लोग अनदेखा कर देते हैं. ऐसा इस वजह से होता है क्योंकि, इसके लक्षण तुरंत नजर नहीं आते हैं. इससे महिलाएं प्रभावित होती है और यह पुरुषों में तेजी से फैलता है. आपको इस बीमारी के बारे में बताते हैं और साथ ही जानते हैं कि, इससे बचाव कैसे कर सकते हैं.
क्या है HPV वायरस? (What is HPV Virus)
यह एक प्रकार का यौन संक्रमण है जो यौन संबंधों के जरिए फैलता है. यह सेक्स और ओरल सेक्स के जरिए फैल सकता है. इसके लक्षण देर से नजर आते हैं ऐसे में इसकी पहचान से पहले यह वायरस फैल चुका होता है. जब कोई महिला यौन संबंध बनाती है, तो यह वायरस पुरुषों तक पहुंच सकता है. हालांकि, पुरुषों में इसके लक्षण कम दिखाई देते हैं. लेकिन आगे चलकर यह गंभीर बन सकता है.
ऑफिस की चेयर पर घंटों बैठने से पेट में बन जाती है गैस? इन उपायों से मिलेगी तुरंत राहत
HPV के लक्षण (HPV Symptoms)
इस वायरस से संक्रमित होने पर जननांगों पर मस्से निकल सकते हैं. इसके साथ ही मुंह और गले में जलन होना और सूजन की समस्या होना इसके लक्षण है. गुदा के आसपास खुजली और गांठ होती है. इनमें से कोई लक्षण नजर आता है तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. अगर इसका समय पर इलाज न हो तो यह गले, गुदा और लिंग के कैंसर का कारण बन सकता है. महिलाओं में यह सर्वाइकल कैंसर का कारण बनता है.
HPV से बचाव कैसे करें? (HPV Prevention)
HPV वायरस से बचाव के लिए HPV वैक्सीन लगवाएं और संबंध बनाते समय सुरक्षा का ध्यान रखें. अपने पार्टनर के स्वास्थ्य की सही जानकारी रखें और खुद औऱ पार्टनर का नियमित चेकअप कराते रहें. इसके बारे में खुलकर बातें करें और लोगों को जागरूक करें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Women Health Disease
महिलाओं से पुरुषों में फैलती है ये खतरनाक बीमारी, गंभीरता से लें वरना भारी पड़ेगी लापरवाही