मलेरिया (Malaria) उन बीमारियों में से एक है, जिसका अगर समय पर इलाज न हो तो इससे मरीज की जान भी जा सकती है. आज भी दुनियाभर में कई लोग मलेरिया की वजह से अपनी जान गंवा बैठते हैं. अगर सही समय पर पेशेंट को सही इलाज के साथ-साथ प्रॉपर डाइट (Malaria Treatment) दी जाए तो इस बीमारी को दूर किया जा सकता है. ऐसे में इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इससे बचाव के उपायों को बढ़ावा देने के लिए हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day 2025) मनाया जाता है.
बता दें कि मलेरिया और डेंगू दोनों ही मच्छरों से फैलने वाली गंभीर बीमारियां हैं, जिनके लक्षण काफी हद तक मिलते-जुलते हैं और इसकी वजह से लोग कई बार इनमें कन्फ्यूज (Malaria Symptoms) हो जाते हैं. ऐसे में सबसे पहले आपको इसके लक्षणों के बारे में जान लेना चाहिए...
क्या होता है मलेरिया-डेंगू के लक्षणों में अंतर? (Malaria Vs Dengue Symptoms)
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक मलेरिया की स्थिति में तेज बुखार, ठंड लगना, पसीना आना, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, आंखों में जलन, मसूड़ों से खून आना और दस्त जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं. वहीं डेंगू के लक्षणों में अचानक तेज बुखार, सिरदर्द, जोड़ों व मांसपेशियों में तेज दर्द (हड्डी तोड़ बुखार), त्वचा पर लाल चकत्ते, आंखों के पीछे दर्द और गंभीर मामलों में इंटरनल ब्लीडिंग की समस्या हो सकती है.
यह भी पढ़ें:गर्मियों में खूब खाएं 5 तरह की सब्जियां, नहीं होगी पानी की कमी, हाइड्रेट रहेगा शरीर
गर्मी में मलेरिया का कहर
एक्सपर्ट्स के मुताबिक मलेरिया की बीमारी सिर्फ बरसात के मौसम में ही नहीं, बल्कि गर्मियों में भी तेजी से बढ़ने लगता है. दरअसल गर्मियों में भी मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल वातावरण बन जाता है, ऐसी स्थिति में भी मलेरिया फैलने का खतरा बढ़ जाता है.
गर्मियों में मलेरिया बढ़ने के कारण
एक्सपर्ट्स के मुताबिक गर्मियों में मलेरिया का खतरा बढ़ने का मुख्य कारण गर्म तापमान है और गर्म तापमान मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल वातावरण बनाता है. इसके अलावा गर्म तापमान मच्छरों के जीवन चक्र को तेजी से पूरा करने में मदद करता है, जिससे प्रजनन बढ़ता है. वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण स्थिर पानी के जमाव से मच्छरों के लिए प्रजनन स्थल बन जाते हैं, इससे संख्या भी बढ़ जाती है.
बचाव के उपाय क्या हैं? (Malaria Prevention Tips)
बता दें कि मलेरिया और डेंगू से बचाव का सबसे असरदार तरीका मच्छरों के प्रजनन को रोकना और उनके काटने से बचना है, ऐसे में मच्छरों के प्रजनन की जगहों को खत्म करें और घर के आसपास पानी जमा न होने दें. इसके अलावा गमलों, टायरों, पुराने बर्तनों और कूलरों में जमा पानी को सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें.
इसके अलावा सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, खासकर बच्चों और प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए यह बेहद जरूरी है और मच्छर भगाने वाली क्रीम (DEV वाली) या स्प्रे का इस्तेमाल करें. साथ ही मच्छरों के एक्टिव समय (सुबह और शाम) में पूरी बाजू के कपड़े और फुल-पैंट पहनें. खिड़कियों और दरवाजों पर मच्छररोधी जाली लगवाएं और कीटनाशक स्प्रे या मच्छक भगाने वाली कॉइल का इस्तेमाल भी करें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

World Malaria Day 2025
World Malaria Day 2025: भीषण गर्मी के साथ मलेरिया का अटैक! कैसे इस खतरनाक बीमारी से खुद को रखें सेफ?