Heart Device Innovation: हम तभी तक जिंदा हैं, जब तक हमारा दिल धड़क रहा है. दिल को हमारे शरीर का केंद्र माना जाता है. इसलिए हार्ट हेल्थ का बेहतर होना जरूरी है. हालांकि, आजकल खराब खानपान, जीवनशैली, फिजिकल एक्टिविटी की कमी के कारण दिल से जुड़ी गंभीर बीमारियां लोगों में तेजी से बढ़ रही हैं. इन्हीं में से एक समस्या है हार्ट बीट का स्लो हो जाना. ऐसी स्थिति में डॉक्टर पेसमेकर (Pacemaker) की मदद से इसे बेहतर बनाकर इसका धड़कना जारी रखते हैं.
बता दें कि पेसमेकर एक छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (World Smallest Pacemaker) होता है, जो दिल की धड़कनों को नियमित रखने में मदद करता है, एक्सपर्ट्स के मुताबिक जब दिल धीमा या अनियमित धड़कने लगता है, तो ऐसी स्थिति में पेसमेकर उसे सही रफ्तार से धड़कने के लिए इलेक्ट्रिक सिग्नल भेजता है.
वैज्ञानिकों ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा पेसमेकर
इस दिशा में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के इंजीनियरों ने एक ऐसा पेसमेकर विकसित किया है, जो चावल के एक दाने से भी छोटा है और इसे आसानी से सिरिंज की नोक की मदद से भी शरीर के अंदर फिट किया जा सकता है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह टेंपरेरी कंडीशन के लिए बनाया है.
यह भी पढ़ें: हेल्दी रहने के लिए जरूरी है 'Mental Fitness' मानसिक और शारीरिक रूप से रहेंगे मजबूत
एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह पेसमेकर शरीर के लिक्विड से चार्ज होता है और यह डिवाइस एक पहनने वाली डिवाइस से कनेक्ट की जाती है, जो कि अनियमित दिल की धड़कन का पता लगाती है. फिर इसमें एक लाइट जलती है और पेसमेकर एक्टिव हो जाता है.
बच्चों के लिए किया गया है तैयार
एक्सपर्ट्स के मुताबिक करीब 1% बच्चे जन्मजात हार्ट डिफेक्ट के साथ पैदा होते हैं और इन बच्चों को सर्जरी के बाद सिर्फ अस्थायी पेसिंग की जरूरत होती है. लगभग 7 दिनों में, उनके दिल खुद ही ठीक हो जाते हैं. ऐसे में यह छोटा पेसमेकर उस महत्वपूर्ण अवधि के दौरान उनका समर्थन कर सकता है, जिसे हटाने के लिए किसी अन्य सर्जरी की जरूरत नहीं होती है.
फिट करना आसान
एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी पेसमेकर लगाने के लिए सर्जरी की जरूरत होती है लेकिन इस छोटे पेसमेकर को बॉडी में फिट करने के लिए सर्जरी नहीं करनी पड़ेगी. एक सिरिंज की मदद से इसे इंप्लांट किया जा सकता है. खासियत यह कि जरूरत खत्म होने पर ये पेसमेकर अपने आप में बॉडी में ही घुल जाती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

worlds smallest pacemaker
Good News: अब चावल के दाने से भी छोटा ये 'पेसमेकर' संभालेगा दिल की धड़कन! सिरिंज से ही हो जाएगा फिट