मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में एक वैन सड़क पर बाइक से टकराकर 15 फीट गहरे कुएं में जा गिरी. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए. हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है.


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, 'मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार बहुत ही दुखद है. मैं मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहन शोक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.'

जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर श्रद्धालुओं से भरी एक वैन बुढ़ा-टाकरवत क्रॉसिंग के पास कचरिया चौपाटी गांव में खुले कुएं में गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक बचावकर्ता भी शामिल है. वहीं, दो छोटे बच्चों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जहरीले धुएं से बचावकर्मी की भी मौत
पुलिस के अनुसार, वैन ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर करीब 15 फीट गहरे कुएं में जा गिरी. स्थानीय निवासी मनोहर सिंह ने वैन में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की, लेकिन वैन में मौजूद एलपीजी गैस से निकले जहरीले धुएं की चपेट में आने से उसकी भी जान चली गई. बाइक सवार गोबर सिंह की भी मौके पर ही मौत हो गई.

नारायणगढ़ थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी ने आईएएनएस को बताया कि बचाव कार्य अभी भी जारी है और भारी मशीनों जैसे जेसीबी और क्रेन की मदद से कुएं से शवों और घायलों को बाहर निकाला जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि कई यात्रियों की दम घुटने से मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, वैन उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच जिले के अंतरी माता मंदिर जा रही थी. वैन में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें से कई दम घुटने और दुर्घटना की चपेट में आकर जान गंवा बैठे. हादसे में बचाए गए लोगों में 26 वर्षीय माया कीर और 3 व 12 वर्ष के दो बच्चे शामिल हैं, जिन्हें उपचार के लिए मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
12 people died in Mandsaur accident four seriously injured PM Modi and President Draupadi Murmu expressed grief
Short Title
मंदसौर हादसे में 12 लोगों की मौत, 2 बच्चों समेत चार गंभीर रूप से घायल, PM मोदी न
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
mandsaur accident news
Caption

mandsaur accident news

Date updated
Date published
Home Title

मंदसौर हादसे में 12 लोगों की मौत, 2 बच्चों समेत चार गंभीर रूप से घायल, PM मोदी ने जताया दुख
 

Word Count
417
Author Type
Author